Home नैनीताल ऋषिकेश के बाद अब इस शहर में कसीनो में पड़ा छापा, 12...

ऋषिकेश के बाद अब इस शहर में कसीनो में पड़ा छापा, 12 बारबालाओं सहित 33 गिरफ्तार

0
NAINITAL HALDWAANI CASINO RAID

UTTARAKHKAND DEVBHOOMI DESK:नैनीताल-हल्द्वानी रोड स्थित ज्योलीकोट कस्बे से दस किमी आगे डोलमार के होटल में में चल रहे एक अवैध कसीनो से पुलिस ने बीते सोमवार की रात को NAINITAL HALDWAANI CASINO RAID मारकर 33 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें 12 बार बालाएं भी शामिल हैं जो जुआ खेल रहे लोगों को शराब परोस रहीं थीं।

इसके अलावा पुलिस ने 4 लाख रुपये भी बरामद किए हैं। पुलिस ने पकड़े गए लोगों की तलाशी में 1.68 लाख की नगदी व भारी मात्रा में जुआ खेलने के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले चिप्स भी बरामद किए हैं। बता दें कि पुलिस की इस छापेमारी के दौरान होटल मैनेजर और कर्मचारी फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार NAINITAL HALDWAANI CASINO RAID में पकड़े गए सभी लोग दिल्ली, सहारनपुर, हरिद्वार, फरीदाबाद, हरियाणा और यूपी आदि क्षेत्रों के रहने वाले हैं।

NAINITAL HALDWAANI CASINO RAID
NAINITAL HALDWAANI CASINO RAID

NAINITAL HALDWAANI CASINO RAID पर एसएसपी ने क्या कहा

एसएसपी पीएन मीणा के अनुसार मुखबिर की सूचना पर सीओ नितिन लोहनी के नेतृत्व में तल्लीताल पुलिस ने सोमवार देर रात डोलमार स्थित होटल रिवर व्यू में छापा मारा। छापे के दौरान होटल में अवैध रूप से चल रहे कैसोनी का पर्दाफाश हुआ। सामने पुलिस को देख कैसीनो में जुआ खेल रहे लोगों में अफरातफरी मच गई। वे वहां से भागने की कोशिश करने लगे।

NAINITAL HALDWAANI CASINO RAID

एसएसपी मीणा ने बताया कि कैसीनो संचालक इंद्रापुरम, गाजियाबाद (यूपी) निवासी सूरज पाल गुप्ता समेत 33 लोगों के खिलाफ सार्वजनिक जुआ अधिनियम व आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है। NAINITAL HALDWAANI CASINO RAID से चार वाहन भी बरामद हुए हैं जिन्हें सीज कर दिया गया है। पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया।

एसएसपी का कहना हैं कि पुलिस जिले के सभी होटलों व रिजॉर्ट पर नजर बनाए हुए है। कहीं भी अवैध रूप से जुआ खेलने व अवैध रूप से शराब परोसने की शिकायत मिली तो ठोस कार्रवाई होगी। बताया कि इस कार्य में जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग से भी मदद मांगी जा रही है।

ये भी पढ़ें-

RISHIKESH CASINO RAID

अवैध कसीनो मामले में नीरज क्लीनिक पर पुलिस का छापा, रिसोर्ट का मालिक फरार 

NAINITAL HALDWAANI CASINO RAID मारने वाली टीम में एसपी क्राइम व यातायात डॉ. जगदीश, सीओ नितिन लोहनी, एसओ तल्लीताल रोहिताश सागर, ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार व एसओजी प्रभारी राजबीर नेगी समेत 20 लोग टीम में मौजूद थे। एसएसपी ने  पुलिस टीम के सराहनीय कार्य पर टीम को ढाई हजार नगद पुरस्कार की घोषणा की।

जानकारी के अनुसार पकड़े गए लोगों के खिलाफ जुआ अधिनियम की धारा 3/6 और आबकारी अधिनियम की धारा 60/68 के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय पेश किया जा रहा है। इधर होटल से फरार मैनेजर और कर्मियों की तलाश की जा रही है। साथ ही संबंधित मामले से जिला प्रशासन को अवगत कराकर होटल सील कराने की कार्रवाई की जा रही है।

देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज 

Exit mobile version