Home ऋषिकेश अवैध कसीनो मामले में नीरज क्लीनिक पर पुलिस का छापा, रिसोर्ट का...

अवैध कसीनो मामले में नीरज क्लीनिक पर पुलिस का छापा, रिसोर्ट का मालिक फरार  

0
RISHIKESH CASINO RAID

UTTARAKHAND DEVBHOOMI DESK:22 सितंबर को यमकेश्वर ब्लाक के अंतर्गत ऋषिकेश में गंगा भोगपुर में स्थित नीरज फारेस्ट रिसोर्ट में पौड़ी गढ़वाल पुलिस के द्वारा अवैध कसीनो में छापा मारा गया था। बता दें कि मौके से 32 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था।(RISHIKESH CASINO RAID) इस मामले में अभी भी चार अन्य आरोपी फरार हैं, जिनमें नीरज मिर्गी केंद्र के मिर्गी विशेषज्ञ डॉक्टर आरके गुप्ता भी शामिल है।

आज यानि मंगलवार को लक्ष्मणझूला थाना पुलिस ने हरिद्वार मार्ग पर स्थित मिर्गी क्लीनिक पर छापा मारा। लेकिन पुलिस टीम को आरके गुप्ता का कोई भी सुराग नहीं मिल पाया। फिलहाल पुलिस मिर्गी केंद्र के कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है।

RISHIKESH CASINO RAID
RISHIKESH CASINO RAID

RISHIKESH CASINO RAID:कसीनो को किया गया सीज

बीते गुरुवार की आधी रात को अवैध रूप से चल रहे कसीनो पर छापा पड़ा था। बता दें कि नीरज वेलनेस रिसोर्ट के वेलनेस सेंटर में कसीनो का संचालन किया जा रहा था, जिसे पुलिस द्वारा सीज कर दिया गया था। (RISHIKESH CASINO RAID)कसीनो का संचालन करने के आरोप में रिसोर्ट के मालिक आरके गुप्ता सहित, रिसोर्ट मैनेजर साहिल ग्रोवर, फ्रंट आफिस मैनेजर तनुज गुप्ता और जुआ खिलाने वाले गिरोह का सरगना विशाल सिंह की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें-

RISHIKESH CASINO RAID

ऋषिकेश में संचालित अवैध कैसिनों में पुलिस का छापा, 27 लोग गिरफ्तार

उत्तराखंड पुलिस का कांस्टेबल भी पकड़ा गया था

इस मामले में 32 गिररफ्तारियाँ हुई थी, जिनमें से एक उत्तराखंड पुलिस का कांस्टेबल विनीत कुमार भी शामिल था। बताया गया था कि वो कोतवाली ऋषिकेश में तैनात था।(RISHIKESH CASINO RAID) कांस्टेबल विनीत कुमार को भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है।

देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज 

Exit mobile version