नैनी सैनी एयरपोर्ट का लाइसेंस हुआ उच्चीकृत, अब उतरेगा 42 सीटर हवाई जहाज

0
7
NAINI SAINI AIRPORT UPGRADE
NAINI SAINI AIRPORT UPGRADE

DEVBHOOMI NEWS DESK: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में स्थित नैनी सैनी हवाई अड्डे को  केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सार्वजनिक हवाई सेवा के लिए हवाई अड्डे का लाइसेंस उच्चीकृत (NAINI SAINI AIRPORT UPGRADE) कर दिया है। अब से ये हवाई अड्डा टू सी श्रेणी का एयरोड्रोम होगा। इसका साफ साफ मतलब ये होगा कि अब यहां से 42 सीटर हवाई जहाज उड़ान भर सकेगा।

NAINI SAINI AIRPORT UPGRADE
NAINI SAINI AIRPORT UPGRADE

NAINI SAINI AIRPORT UPGRADE: 2018 से शुरू हुई थी सेवा 

सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण पिथौरागढ़ जिले में सरकार ने वर्ष 2018 में उड़ान योजना के तहत देहरादून-पिथौरागढ़ हवाई मार्ग पर हवाई सेवा शुरू की थी। देहरादून से पंतनगर और पिथौरागढ़ के बीच संचालित की जा रही ये सेवा कोरोना काल में मार्च 2020 में इसे बंद हो गई थी। कोरोना काल समाप्त होने के बाद सीएम धामी ने हवाई सेवा को शुरू करने के लिए केंद्र से अनुमति मांगी थी। इसके बाद केंद्र ने यहां टू बी श्रेणी का लाइसेंस जारी किया था। (NAINI SAINI AIRPORT UPGRADE)

ये भी पढिए-

AZIZ QURESHI PASSES AWAY
AZIZ QURESHI PASSES AWAY

पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी का लंबी बीमारी के बाद भोपाल में निधन

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23

देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज