नैनीताल, ब्यूरो। देश-दुनिया में झीलों के शहर के नाम से प्रसिद्ध नैनीताल में आज चार युवक नैनी झील में डूबने की सूचना मिलने के बाद के बाद मल्लीताल और तल्लीताल थाना समेत पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में तल्लीताल और मल्लीताल दोनों थाना पुलिस के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और नाव लेकर मूसलाधार बारिश के बीच युवकों की तलाश में जुट गई। नाव डूबने की सूचना के साथ ही यह भी बताया गया था कि उसमें सवार चार युवक झील में डूब गए हैं। पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ, जल पुलिस और फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची। मौके पर जाकर देखा तो चार युवक झील में एक नाव के पास तैरते हुए मिले। पुलिस सभी को थाने लाई और उनसे पूछताछ कर रही है।
नैनी झील में चार युवक और नाव डूबने की सूचना से मचा हड़कंप, मौके पर देखा तो दंग रह गई पुलिस
बता दें कि आज रविवार दोपहर 112 नंबर पर पुलिस को सूचना मिली कि नैनी झील में एक नाव डूब गई है। साथ ही बताया गया कि नाव में सवार चार युवक हादसे का शिकार होने के बाद में डूब गए हैं। इस सूचना के बाद मल्लीताल और तल्लीताल दोनों थानों में हड़कंप और अफरा-तफरी मच गई। पुलिस मौके पर पहुंची और इसके साथ ही एसडीआरएफ फायर ब्रिगेड और जल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस टीम जैसे ही मौके पर पहुंची तो चारों युवक नाव के आसपास तैरते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने चारों युवकों को थाने लाया और उनसे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल हादसे की गलत सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा रहा। दरअसल, नैनीताल में आज मूसलाधार बारिश हो रही है। इस बीच चार युवकों की नाव डूबने से पुलिस विभाग में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर जाकर देखा तो मामला कुछ और ही निकला। इसके बाद गांव के आसपास तैर रहे चारों युवकों को पुलिस ने उठा लिया और थाने ले कर आ गई। सभी युवकों से प्रतिबंधित क्षेत्र में बिना नाव के उतरने के लिए पूछताछ की जा रही है।