Uttarakhand Devbhoomi Desk: उत्तराखंड के कृषि एंव ग्राम्य विकारस मंत्री गणेश जोशी ने नई दिल्ली में (Mussoorie tunnel) आज केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस अवसर पर राज्य के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केंद्रीय मंत्री से देहरादून-किमाड़ी मोटर मार्ग चौड़ीकरण व सुधारीकरण का अनुरोध किया। इसके साथ ही मसूरी में लगभग तीन किलोमीटर लंबी टनल का शिलान्यास करने का न्यौता भी दिया। जिस पर केंद्रीय मंत्री ने उन्हें शीघ्र उत्तराखंड आने का भरोसा दिलाया।
Mussoorie tunnel: देहरादून-मसूरी मार्ग पर लगने वाले जाम से भी मिलेगी निजात
इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Mussoorie tunnel) को इस बात से अवगत कराया कि किमाड़ी मोटर मार्ग को वैकल्पिक मार्ग के तौर पर प्रयोग किया जाता है। लेकिन रास्ते की हालत खस्ताहाल है। और यह मार्ग गंगोत्री व यमुनोत्री के लिए भी रूट के तौर पर प्रयोग किया जाता है।
इसी के साथ मंत्री ने ये भी कहा कि किमाड़ी मोटर मार्ग का चौड़ीकरण किए जाने से देहरादून-मसूरी मार्ग पर लगने वाले जाम से भी निजात मिलेगी। ऐसे में सैलानियों एवं श्रद्धालुओं सहित स्थानीय लोगों को भी लाभ होगा।
For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com