/ May 29, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
MUSSOORIE CAR ACCIDENT: देहरादून-मसूरी मार्ग पर देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। हादसा मसूरी कोतवाली क्षेत्र के झड़ीपानी से आगे ग्लोगी के पास देर रात करीब 2 बजे हुआ, जब एक कार अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जानकारी के अनुसार, कार में तीन लोग सवार थे जो मसूरी घूमने के बाद देहरादून लौट रहे थे। इसी दौरान झड़ीपानी के पास ग्लोगी में अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ गया और कार खाई में जा गिरी।
हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने चलती कार से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। घायल युवक ने ही पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी। घटना की जानकारी रात में पुलिस को मेजर अंशुमान त्रिखा ने दी, जो हादसे में घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू अभियान तुरंत शुरू किया गया, लेकिन अंधेरा होने के कारण टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। दोनों मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल की मोर्चरी भेजा गया।
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान सौरभ त्रिखा पुत्र सुभाष त्रिखा और कार्तिक त्रिखा पुत्र स्वर्गीय कैलाश त्रिखा के रूप में हुई है। दोनों सेवक आश्रम रोड, देहरादून के निवासी थे। वहीं, घायल अंशुमान त्रिखा भी देहरादून के रहने वाले हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि तीनों युवक देहरादून से मसूरी घूमने के लिए गए थे और रात में वापस लौटते समय यह दुर्घटना हो गई। घटना की सूचना पर मृतकों के परिजन भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.