/ Jun 06, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
MUSK TRUMP FEUD: अमेरिका की राजनीति और टेक्नोलॉजी की दो सबसे प्रभावशाली हस्तियां, एलन मस्क और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच चल रहा विवाद अब खुलकर सामने आ चुका है। कभी एक-दूसरे के समर्थक रहे इन दोनों के रिश्ते में अब इतनी कड़वाहट आ गई है कि न केवल सोशल मीडिया पर आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैं, बल्कि इसका असर वैश्विक बाजारों और अमेरिकी राजनीति पर भी देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर इस टकराव को ‘ब्रोमांस का अंत’ बताया जा रहा है। कई लोग 2024 की उस भविष्यवाणी को याद कर रहे हैं, जिसमें टाइम ट्रैवेलर ड्रू कर्टिस ने दावा किया था कि मस्क और ट्रंप का रिश्ता 2025 में टूट जाएगा।
इस पूरे विवाद की शुरुआत ट्रंप प्रशासन द्वारा लाए गए ‘बिग ब्यूटीफुल टैक्स बिल’ से हुई। इस बिल के तहत टैक्स में छूट के साथ-साथ सख्त आव्रजन नीति लागू करने का प्रस्ताव था। एलन मस्क ने इस बिल की तीखी आलोचना करते हुए इसे “घृणित और शर्मनाक” बताया। मस्क का मानना है कि यह बिल अमेरिकी अर्थव्यवस्था और उनकी कंपनियों जैसे टेस्ला के लिए नुकसानदायक साबित होगा। इसके बाद 5 जून को टेस्ला के शेयरों में 9.53% की भारी गिरावट आई, जिससे कंपनी का बाजार पूंजीकरण करीब 150 अरब डॉलर कम हो गया। एलन मस्क की निजी संपत्ति में भी करीब 3 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई।
ट्रंप ने मस्क की आलोचना पर पलटवार करते हुए कहा कि मस्क को इस बिल की जानकारी पहले से थी और उन्होंने बिना विरोध जताए पहले इसका समर्थन किया था। ट्रंप ने कहा कि उनकी सरकार मस्क के बिना भी उतनी ही प्रभावी रहेगी। इसके जवाब में मस्क ने 6 जून को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक बड़ा दावा करते हुए लिखा कि ट्रंप का नाम जेफरी एपस्टीन से जुड़ी गोपनीय फाइल्स में शामिल है और इसी वजह से वे फाइल्स अब तक सार्वजनिक नहीं की गई हैं। एपस्टीन एक अमीर व्यापारी था, जिस पर नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण और तस्करी के आरोप थे।
हालांकि, अब तक सार्वजनिक फाइल्स में ट्रंप का नाम नहीं था, लेकिन मस्क के इस बयान ने विवाद को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया। इस विवाद का असर केवल टेस्ला और स्पेसएक्स पर नहीं पड़ा है बल्कि निवेशकों का भरोसा भी हिला है। टेस्ला के शेयरों में गिरावट के बाद तकनीकी शेयरों में अस्थिरता आई है और मस्क के अन्य प्रोजेक्ट्स जैसे स्टारलिंक पर भी चिंता बढ़ गई है। दूसरी ओर, अमेरिकी राजनीति में भी यह टकराव चर्चा का विषय बना हुआ है। रिपब्लिकन पार्टी को मस्क जैसे तकनीकी और आर्थिक प्रभाव वाले व्यक्ति से दूरी बनाना राजनीतिक रूप से भारी पड़ सकता है।
मस्क ने इसी दिन एक और बड़ा कदम उठाते हुए घोषणा की कि स्पेसएक्स अब अपने ‘ड्रैगन’ स्पेसक्राफ्ट प्रोग्राम को बंद कर रही है। यह यान अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक अंतरिक्ष यात्रियों को पहुंचाने और लाने के लिए प्रयोग होता था और नासा के साथ 5 अरब डॉलर का अनुबंध इसी पर आधारित था। मस्क ने इस फैसले के पीछे ट्रंप प्रशासन की राजनीतिक दखलंदाजी को कारण बताया और कहा कि अब स्पेसएक्स किसी राजनीतिक दबाव में काम नहीं करेगी। इस कदम को ट्रंप प्रशासन के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि ड्रैगन अमेरिकी अंतरिक्ष मिशन का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है।
मस्क और ट्रंप के रिश्तों का इतिहास भी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। 2016 में मस्क ने ट्रंप को राष्ट्रपति पद के लिए अयोग्य बताया था लेकिन 2024 में उन्होंने ट्रंप के चुनावी अभियान में 250 मिलियन डॉलर का योगदान दिया। जनवरी 2025 में ट्रंप ने उन्हें ‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी’ का प्रमुख बनाया, लेकिन मस्क ने मई में इस पद से इस्तीफा दे दिया और दावा किया कि ट्रंप 2024 का चुनाव उनकी मदद के बिना नहीं जीत सकते थे। इस पर ट्रंप ने कहा कि उन्होंने मस्क की बहुत मदद की थी लेकिन अब उन्हें नहीं लगता कि दोनों साथ आगे बढ़ सकते हैं।(MUSK TRUMP FEUD)
अमेरिका में शिक्षा पर राजनीति, ट्रम्प और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के बीच कोल्ड वॉर
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.