/ Dec 17, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

सीएम धामी ने किए 3848 युवाओं के खाते में 33 करोड़ रुपये ट्रांसफर, ‘मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना’ से मिला लाभ

MUKHYAMANTRI SWAROJGAR YOJANA:  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास से आयोजित एक कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम से ‘मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना’ के तहत 3848 लाभार्थियों के बैंक खातों में कुल 33.22 करोड़ रुपये की धनराशि ट्रांसफर की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार का संकल्प युवाओं को नौकरी मांगने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बनाना है। इस योजना का लाभ मुख्य रूप से कोविड-19 के दौरान लौटे प्रवासियों, युवा उद्यमियों और हस्तशिल्पियों को मिल रहा है।

MUKHYAMANTRI SWAROJGAR YOJANA
MUKHYAMANTRI SWAROJGAR YOJANA

MUKHYAMANTRI SWAROJGAR YOJANA:  योजना की उपलब्धियां और नया स्वरूप ‘MSY 2.0’

विनिर्माण क्षेत्र के लिए 25 लाख रुपये और सेवा व व्यापार क्षेत्र के लिए 10 लाख रुपये तक के ऋण की सुविधा दी जा रही है। अब तक इस योजना के जरिए 35 हजार से अधिक लोगों को लाभ दिया जा चुका है और करीब 1389 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया गया है, जिससे लगभग 65 हजार नए रोजगार पैदा हुए हैं। मुख्यमंत्री ने इसे गेम चेंजर बताते हुए घोषणा की कि वर्ष 2025 से ‘मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2.0’ की शुरुआत की गई है। इसमें सब्सिडी की सीमा को 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत कर दिया गया है। साथ ही भौगोलिक और सामाजिक आधार पर 5 प्रतिशत अतिरिक्त सब्सिडी का प्रावधान भी किया गया है।

MUKHYAMANTRI SWAROJGAR YOJANA
MUKHYAMANTRI SWAROJGAR YOJANA

पारदर्शिता और आत्मनिर्भरता का संदेश

मुख्यमंत्री ने कहा कि डीबीटी के माध्यम से सीधे बैंक खातों में सब्सिडी भेजना सरकार की पारदर्शिता और भ्रष्टाचार मुक्त कार्यप्रणाली का सबूत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए सरकार हर जिले में स्थानीय उद्यम और हर गांव में रोजगार पैदा करने की दिशा में काम कर रही है। इस अवसर पर सचिव उद्योग विनय शंकर पांडेय और महानिदेशक उद्योग डॉ. सौरभ गहरवार सहित विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़िए-

DEHRADUN NASHA MUKTI KENDRA DEATH
DEHRADUN NASHA MUKTI KENDRA DEATH

देहरादून में नशा मुक्ति केंद्र में युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.