मोमोज खाने के हैं शौकिन तो हो जाएं सावधान…दिल्ली में एक व्यक्ति की मोमोज खाने से हुई मौत, AIIMS ने जारी की एडवाइजरी

0
298
MOMOS

दिल्ली, ब्यूरो : लाल चटनी और मेयोनीज के साथ गरम-गरम मोमोज का आनंद तो आप सभी ने लिया होगा। अक्सर शाम को जब कुछ जायकेदार और चटपटा खाने का मन हो तो आप भी सड़क किनारे किसी स्टाल पर जरुर जाते होंगे। और अपना ऑर्डर देकर बस जल्द से जल्द नरम-नरम मोमोज खाने का बेसब्री से इंताजर करते होंगे। और मोमोस की पेल्ट हाथ में आते झटपट तीखी चटनी के साथ मोमोज का आंनद लेते होंगे। लेकिन कहीं ये जल्दबाजी आप पर भारी न पड़ जाए इसका ध्यान जरुर रख लिजिएगा। ऐसे हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि दिल्ली में एक व्यक्ति की मोमोज खाने से मौत हो गई।

दिल्ली में कुछ दिन पहले ही एक व्यक्ति की मोमोज खाने से मौत हुई है। जिसके बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( (AIIMS) ने एक एडवाइजरी जारी की है। एम्स के विशेषज्ञों ने मोमोज खाने वालों को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगर मोमोज ठीक से नहीं चबाया जाए तो आपकी दम घुटने से मौत हो सकती है। इस एडवाइजरी में कहा गया कि मोमोज चिकना और फिसलने वाला होता है, और अगर कोई मोमोज को ठीक से नहीं चबाएगा और उसे निगल लेगा तो उसका दम घुट सकता है। एम्स के डॉक्टरों ने बताया है कि दिल्ली के जिस 50 वर्षीय व्यक्ति की मोमोज खाने से मौत हुई है, उसकी मेडिकल जांच में पता चला है कि उसकी सांस की नली में एक मोमो फंस गया था।  ऐसे में न्यूरोजेनिक कार्डिएक अरेस्ट (Neurogenic cardiac arrest) आने की वजह से उसकी मौत हो गई।

ये भी पढे-LPG गैस कनैक्शन के नए रेट जारी, डीबीसी के लिए देने होंगे 4400; उज्ज्वला ग्राहकों को दिया ये झटका

Neeraj Chopra : नीरज चोपड़ा ने तोड़ दिया नेशनल रिकॉर्ड, लेकिन हाथ से छूट गया गोल्ड मेडल