युवाओं के लिए खुशखबरीः यूपी-उत्तराखंड में इस माह से होगी मिशन अग्निपथ सेना भर्ती रैली

0
255
Agniveer Bharti Pithoragarh

युवाओं के लिए खुशखबरीः यूपी-उत्तराखंड में इस माह से होगी मिशन अग्निपथ सेना भर्ती रैली

लखनऊ/देहरादून, ब्यूरो। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के युवाओं के लिए सेना की ओर मिशन अग्निपथ भर्ती रैली शुरू होने जा रही है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मिशन अग्निपथ योजना की शुरूआत की है। इसके तहत सेना में चार साल तक युवाओं को भर्ती किया जाएगा। इसमें अच्छा पैकेज देने के साथ ही रिटायरमेंट पर एकमुश्त अच्छी धनराशि भी दी जा रही है। आज बुधवार को लखनऊ में मध्य कमान सेनाध्यक्ष ले. जनरल योगेंद्र डिमरी ने बताया कि अब से सभी सेना भर्ती अग्निपथ स्किम के तहत ही की जाएगी। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड और यूपी दोनों राज्यों के लिए अगस्त माह से भर्ती रैली शुरू की जा रही है। हालांकि अभी यह भर्ती सिर्फ युवकों के लिए ही है। युवतियों के लिए अभी पूर्व की तरह ही भर्ती होगी।

युवाओं के लिए खुशखबरीः यूपी-उत्तराखंड में इस माह से होगी मिशन अग्निपथ सेना भर्ती रैली

मध्य कमान सेनाध्यक्ष ले. जनरल योगेंद्र डिमरी ने बताया कि आज भारत की फौज औसत आयु 32 जे 36 साल है। अब 24 से 26 हो जाएगी। उन्होंने कहा कि यह ट्रांस्फोर्मेटिव रिफार्म है। इस स्कीम के तहत हमें ज्यादा फिट जवान मिलेंगे। चयन प्रक्रिया पहले की तरह ही होगी। उन्होंने कहा, इसमें कोई रियायत नहीं दी जाएगी। सर्वश्रेष्ठ कैंडिडेट चुनेंगे। मापदंड में कोई कमी नहीं होगी। हमारे पास 24 से 26 साल के युवा और इसके साथ सेना में पहले से तैनात अन्य अफसर और अनुभव वाले भी 40 से 50 प्रतिशत कार्मिक होंगे। कहीं न कहीं यह सेना को एक नया रूप देने जैसा भी है। उन्होंने यह भी बताया कि अब पूर्व में 2021 जारी सभी भर्तियां भी मिशन अग्निपथ के तहत ही की जाएंगी। उन्होंने बताया कि सेना की महिला सिपाही भर्ती में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अक्टूबर के आखिरी और नवम्बर के पहले सप्ताह में लखनऊ, वाराणसी और गोरखपुर सेना भर्ती कार्यालय से जुड़े जिलों की भर्ती अग्निपथ स्किम से पूरी कर ली जाएगी। अगस्त के आखिरी और सितंबर के पहले सप्ताह में उत्तराखंड और मेरठ सहित पश्चिम यूपी के जिलों में भर्ती आयोजित की जाएगी।

agnipath sena