नई टिहरी चम्बा रोड पर तेज रफ्तार बस ने मिनी बस को मारी भीषण टक्कर, मची चीख-पुकार

0
337
नई टिहरी चम्बा रोड पर तेज रफ्तार बस ने मिनी बस को मारी भीषण टक्कर, मची चीख-पुकार

नई टिहरी चम्बा रोड पर तेज रफ्तार बस ने मिनी बस को मारी भीषण टक्कर, मची चीख-पुकार

नई टिहरी (पंकज भट्ट): उत्तराखंड में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। कई बार हादसे भीषण होने के बाद भी लोग बाल-बाल बच जाते हैं जबकि कई बार हादसे में मौके पर ही कई लोग हताहात हो जाते हैं। आज सुबह भी नई टिहरी-चम्बा रोड पर एक तेज रफ्तार बस ने मिनी बस को भीषण टक्कर मार दी। इससे दोनों बसों में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। गनीमत यह रही कि हादसे में किसी सवार की मौत नहीं हुई है। हालांकि हादसे में छह लोग गंभीर घायल हो गए हैं। दोनों ही बसों को टक्कर के बाद नुकसान भी हुआ है। हादसे की सूचना के बाद पुलिस 108 सेवा की मदद से घायलों को बौराड़ी जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां घायल यात्रियों का उपचार किया जा रहा है।

https://youtu.be/ksV0ucYglMc

नई टिहरी चम्बा रोड पर तेज रफ्तार बस ने मिनी बस को मारी भीषण टक्कर, मची चीख-पुकार

बता दें कि आज बुधवार को नई टिहरी चम्बा मोटर मार्ग पर टीएसआर होटल के समीप बस व मिनी बस की जोरदार आमने सामने की टक्कर हो गई है। बस व मिनी बस की टक्कर में 6 यात्री घायल हो गए हैं। घायलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल बौराड़ी में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में घायलों का इलाज किया जा रहा है। दरअसल, मिनी बस चम्बा से नई टिहरी आ रही थी। जबकि बड़ी बस नई टिहरी से चम्बा की तरफ जा रही थी। मिनी बस में सवार यात्री ने बताया की बड़ी बस की रफ्तार तेज होने से ये हादसा हुआ है। वही, जिला अस्पताल में सीएमएस डॉ अमित रॉय ने बताया कि घायलों का इलाज किया जा रहा है। घायलों का एक्सरे व सिटी स्कैन किये जा रहे है।