/ Nov 26, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

माइक टायसन की 20 साल बाद रिंग में वापसी, रोमांचक मुकाबले में हारे

MIKE TYSON: अमेरिका के दिग्गज बॉक्सिंग चैंपियन माइक टायसन ने लगभग दो दशकों के बाद पेशेवर मुक्केबाजी रिंग में वापसी की, लेकिन उनकी यह वापसी उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। टायसन को यूट्यूबर से मुक्केबाज बने JAKE PAUL के खिलाफ महामुकाबले में 74-78 के स्कोर से हार का सामना करना पड़ा। जजों ने सर्वसम्मति से जेक पॉल को विजेता घोषित किया। इस मुकाबले ने दोनों के बीच उम्र के अंतर और अनुभव का फर्क साफ कर दिया।

MIKE TYSON
MIKE TYSON

MIKE TYSON ने दी JAKE PAUL को कड़ी टक्कर

मुकाबला डलास काउबॉय के होम ग्राउंड पर हुआ और पहले दो राउंड में माइक टायसन का दबदबा दिखा। जेक पॉल ने शुरुआत में धीमे शुरुआत की थी, लेकिन समय के साथ वे अधिक आक्रामक हो गए। अंत में जेक पॉल ने 80-72, 79-73, और 79-73 से जीत हासिल की। बता दें कि जेक पॉल को इस मुकाबले के लिए 40 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 332 करोड़ रुपये) मिलेंगे, जबकि माइक टायसन को 20 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 169 करोड़ रुपये) की राशि प्राप्त होगी।

MIKE TYSON
MIKE TYSON vs JAKE PAUL

बीस साल बाद हुई माइक टायसन की वापसी 

माइक टायसन ने पेशेवर मुक्केबाजी में अपना आखिरी मुकाबला 2005 में खेला था, जब उन्हें आयरिश मुक्केबाज केविन मैकब्राइड से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद टायसन ने रिंग से दूरी बना ली थी। इस मुकाबले के साथ टायसन ने दो दशकों बाद वापसी की थी, लेकिन उनका यह अनुभव पहले मुकाबले में ही खत्म हो गया। वहीं जेक पॉल ने अब तक 12 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 11 में उन्हें जीत मिली है। इनमें से सात मुकाबले उन्होंने नॉक आउट से जीतें हैं।

ये भी पढिए-

CHAMPIONS TROPHY 2025
CHAMPIONS TROPHY 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 विवाद, आईसीसी ने लगाई पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी टूर पर रोक

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.