/ Nov 26, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
NAYANTHARA DHANUSH: तमिल सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री नयनतारा ने हाल ही में अभिनेता धनुष के खिलाफ एक पोस्ट जारी कर अपनी नाराजगी जताई, जिससे उनके प्रशंसक हैरान रह गए। इस पोस्ट में नयनतारा ने खुलासा किया कि उनके और निर्देशक विक्नेश शिवन के विवाह पर आधारित डॉक्युमेंट्री की रिलीज़ में देरी का कारण अभिनेता धनुष हैं। यह डॉक्युमेंट्री नयनतारा और विक्नेश की शादी के बाद बनाई गई थी, जिसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ करने का निर्णय दो साल पहले लिया गया था।
बता दें कि नयनतारा और विक्नेश शिवन की शादी 2022 में हुई थी। उसी साल इस डॉक्युमेंट्री के रिलीज़ की योजना बनी थी, लेकिन समय के साथ इसमें कई रुकावटें आईं। डॉक्युमेंट्री की रिलीज़ में बार-बार देरी होती रही। अब आखिरकार डॉक्युमेंट्री 18 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ करने की घोषणा की गई है। नयनतारा ने अपनी पोस्ट में कहा कि इस डॉक्युमेंट्री की रिलीज़ में देरी का मुख्य कारण अभिनेता धनुष जो बताया है। हालांकि नयनतारा ने अपनी पोस्ट में धनुष का नाम सीधे तौर पर नहीं लिया, लेकिन उनके इशारे से यह साफ हो गया कि वह धनुष की वजह से हुए व्यवधानों को लेकर नाखुश हैं।
डिज्नी और रिलायंस वॉयकॉम-18 का ऐतिहासिक मर्जर, भारत का सबसे बड़ा एंटरटेनमेंट नेटवर्क बना!
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.