/ Mar 10, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
MHOW VIOLENCE: मध्यप्रदेश के महू में रविवार रात चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत का जश्न अचानक हिंसा में बदल गया। विजय जुलूस के दौरान दो गुटों में झड़प हो गई, जिसके बाद माहौल इतना बिगड़ा कि उपद्रवियों ने कई दुकानों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। जब हिंसा काबू में नहीं आई तो सेना को बुलाना पड़ा। पत्थरबाजी बढ़ने के बाद हिंसा पूरे शहर में फैल गई। उपद्रवियों ने पत्ती बाजार, कोतवाली, बतख मोहल्ला और धानमंडी जैसे इलाकों में जमकर तोड़फोड़ की।
घटना रात करीब 10 बजे की है, जब 100 से अधिक लोग 40 से ज्यादा बाइकों पर सवार होकर विजय जुलूस निकाल रहे थे। जुलूस में धार्मिक नारे लगाए जा रहे थे। जब यह जुलूस जामा मस्जिद के पास पहुंचा, तो नारेबाजी और आतिशबाजी को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद दोनों पक्षों में बहस शुरू हुई और देखते ही देखते पत्थरबाजी शुरू हो गई। कुछ लोगों ने बाइक सवारों को रोककर मारपीट की, जिसके बाद माहौल और बिगड़ गया।
हिंसा की खबर मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात काबू करने की कोशिश की। चार थानों की पुलिस को बुलाया गया और 300 से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया। इसके बावजूद स्थिति बिगड़ती रही, जिसके चलते प्रशासन को सेना की क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) को बुलाना पड़ा। पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े, लेकिन उपद्रवी लगातार पत्थरबाजी और आगजनी करते रहे। ढाई घंटे की मशक्कत के बाद हालात कुछ हद तक काबू में आ सके।
IFS अधिकारी जितेंद्र रावत ने बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या, चौथी मंजिल से कूदकर दी जान
प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। वहीं, कलेक्टर और डीआईजी रातभर शहर का दौरा करते रहे। प्रशासन ने कहा है कि होली और रमजान को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों। फिलहाल महू में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है और आर्मी भी नजर बनाए हुए है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और उपद्रवियों की पहचान कर रही है। अब तक पांच से छह लोगों के घायल होने की सूचना है, हालांकि किसी की गंभीर चोट की खबर नहीं है।
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.