Home ऋषिकेश 2 मीटर की जगह खड़ी कर दी 8 मीटर ऊंची दीवार, MDDA...

2 मीटर की जगह खड़ी कर दी 8 मीटर ऊंची दीवार, MDDA ने ऐसे की ध्वस्त

0

ऋषिकेश (अमित कंडियाल): ऋषिकेश के प्रगति विहार क्षेत्र में पड़ोसी की शिकायत पर प्राधिकरण की ओर से एक निर्माणाधीन दीवार को ध्वस्त किया गया। कार्यवाही के दौरान अवैध निर्माण करने वाले परिवार कि विभाग के साथ काफी कहासुनी भी हुई। वहीं मौके पर पहुंची प्राधिकरण के टीम और जिला प्रशासन की टीम ने भी एक न सुनी और ध्वस्तीकरण की कार्यवाही कर डाली।

MDDA ने ध्वस्त की अवैध दीवार, पड़ोसी की शिकायत पर हुई कार्यवाही

madda karvai

2 मीटर की जगह खड़ी कर दी 8 मीटर ऊंची दीवार, MDDA ने ऐसे की ध्वस्त

ऋषिकेश के प्रगति विहार गली नंबर 8 में अवैध निर्माण करने वाले मोहन सिंह ने अपने घर की दीवार को 2 मीटर की जगह 8 मीटर ऊंचा खड़ा कर दिया। पड़ोसी की शिकायत मिलने पर प्राधिकरण की टीम ने निर्माणाधीन दीवार बनवाने वाले व्यक्ति पर पहले तो नोटिस की कार्यवाही की। बावजूद मोहन सिंह राणा ने अपनी अवैध दीवार को नहीं तोड़ा। जिसके बाद एमडीडीए ने दीवार तोड़ने की तारीख मुकर्रर करते हुए अंतिम नोटिस भेजा। प्राधिकरण को तय तिथि पर भी दीवार टूटी नहीं मिलने पर जेसीबी से दीवार ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की गई। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान मोहन सिंह राणा का पूरा परिवार पुलिस की मौजूदगी में एमडीडीए के अधिकारियों से उलझता नजर आया। काफी कहासुनी के बाद एमडीडीए ने जेसीबी की बजाय मजदूरों से दीवार को ध्वस्त करवाना शुरू कर दिया।

Exit mobile version