Home नैनीताल छात्रसंघ चुनाव से पहले हल्द्वानी में माहौल गरम, 2 छात्र गुटों में...

छात्रसंघ चुनाव से पहले हल्द्वानी में माहौल गरम, 2 छात्र गुटों में मारपीट

0
MBPG COLLAGE FIGHT

UTTARAKHAND DEVBHOOMI DESK: कुमाऊं के सबसे ज्यादा छात्र संख्या वाले एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव से पहले निकाली जा रही रैली के दौरान मारपीट(MBPG COLLAGE FIGHT) हो गई। आज यानि बुधवार को रैली निकालने के दौरान दो छात्र गुटों में झड़प हो गई, जिसमें जमकर हाथापाई हुई, साथ ही एक दूसरे पर लाठी डंडे भी बरसाए गए। जिसमें कई छात्र घायल भी हुए हैं।

MBPG COLLAGE FIGHT
MBPG COLLAGE FIGHT

MBPG COLLAGE FIGHT: 5 नवंबर को है चुनाव 

बता दें कि आगामी 5 नवंबर को छात्रसंघ चुनाव होने वाले हैं। लिहाजा कॉलेज से सड़क तक शक्ति प्रदर्शन का दौर जारी है। इसी दौरान आज ये झड़प हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर किसी तरह हालात को काबू में किया। हंगामे को देखते हुए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सुरेंद्र सिंह रौतेला ने महाविद्यालय का गेट खुलवाया। जिसके बाद पुलिस ने उपद्रवी छात्रों को कॉलेज से खदेड़कर बहार किया।

ये भी पढिए-

VIP VISITS BADRI KEDAR

बदरी केदार पहुंचे 51 हजार से अधिक VIP, समिति को हुआ इतना फायदा….

देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज 

Exit mobile version