/ Dec 16, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे के कारण भीषण हादसा, 7 बसें और 3 कारें आपस में टकराईं

MATHURA ACCIDENT: उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे (दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे) पर मंगलवार तड़के घने कोहरे के कारण एक भीषण सड़क हादसा हो गया। थाना बलदेव क्षेत्र में माइलस्टोन 127 पर 7 बसें और 3 कारें आपस में टकरा गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि भिड़ंत के तुरंत बाद गाड़ियों में आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में आधिकारिक तौर पर 4 लोगों की जलकर मौत होने की पुष्टि हुई है, जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए मुआवजे की घोषणा की है।

MATHURA ACCIDENT
MATHURA ACCIDENT

MATHURA ACCIDENT: घना कोहरा और रफ्तार बनी हादसे की वजह

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे के वक्त एक्सप्रेस-वे पर घना कोहरा छाया हुआ था। बताया जा रहा है कि इसी दौरान अचानक एक बस ने अपनी रफ्तार धीमी कर ली। कोहरे के कारण पीछे से आ रहे वाहन चालक स्थिति को समझ नहीं पाए और एक के बाद एक कई वाहन एक-दूसरे से टकराते चले गए। कुल 7 बसें और 3 कारें इस टक्कर की चपेट में आ गईं और उनमें आग लग गई। हादसे के समय बसें यात्रियों से पूरी तरह भरी हुई थीं और सभी सीटों पर यात्री मौजूद थे। टक्कर के बाद मौके पर चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई। आग फैलते ही लोग अपनी जान बचाने के लिए बसों के शीशे तोड़कर बाहर कूदने लगे।

MATHURA ACCIDENT
MATHURA ACCIDENT

मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका

स्थानीय प्रशासन ने अब तक 4 लोगों के मरने की पुष्टि की है और मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए गए हैं। हालांकि, मरने वालों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।  हादसे में घायलों की संख्या को लेकर अलग-अलग सूचनाएं सामने आ रही हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, अब तक 66 लोगों के घायल होने की खबर है, जबकि दूसरी सूचना में 80 से अधिक लोगों के घायल होने की बात कही गई है। वहीं, एक चश्मदीद ने बताया कि 20 एम्बुलेंस के जरिए करीब 150 लोगों को अस्पताल भेजा गया है। एसएसपी मथुरा श्लोक कुमार ने बताया कि 25 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है।

MATHURA ACCIDENT
MATHURA ACCIDENT

6 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

हादसे की सूचना मिलते ही इलाके की पुलिस, जिला प्रशासन, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गईं। राहत और बचाव कार्य के लिए 11 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और 14 एम्बुलेंस भेजी गईं। दमकल कर्मियों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीम ने मिलकर करीब 6 घंटे में रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा किया। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया और एक्सप्रेसवे के इस हिस्से में यातायात को अस्थायी रूप से रोकना पड़ा, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई।

ये भी पढ़िए-

PRSI NATIONAL CONVENTION
PRSI NATIONAL CONVENTION

PRSI अधिवेशन का तीसरा दिन, AI और साइबर क्राइम पर हुई चर्चा

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.