/ Dec 11, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

लोकसभा में ई-सिगरेट पीने का मामला क्या है? TMC सांसद पर आरोप, स्पीकर बोले- शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई

LOK SABHA E-CIGARETTE CASE: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान बुधवार को लोकसभा में एक अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब BJP के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सदन के भीतर TMC के एक सांसद पर प्रतिबंधित ई-सिगरेट का उपयोग करने का गंभीर आरोप लगाया। प्रश्नकाल के दौरान हुई इस घटना ने सदन में हलचल मचा दी। अनुराग ठाकुर ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से इस मामले को गंभीरता से लेने और इसकी जांच कराने की अपील की। इस पर स्पीकर ने भी कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि नियमों के उल्लंघन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी।

LOK SABHA E-CIGARETTE CASE
LOK SABHA E-CIGARETTE CASE

LOK SABHA E-CIGARETTE CASE: प्रश्नकाल के दौरान उठा मुद्दा

घटनाक्रम की शुरुआत दोपहर करीब 11:27 बजे हुई। हिमाचल प्रदेश से लोकसभा सांसद अनुराग ठाकुर प्रश्नकाल के दौरान केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल से एक सवाल पूछ रहे थे। उन्होंने मंत्री से पूछा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश में तटीयकरण (चैनलाइजेशन) के लिए कितना फंड आवंटित किया है। अपना पूरक प्रश्न पूछने के तुरंत बाद, अनुराग ठाकुर ने स्पीकर ओम बिरला का ध्यान एक अन्य विषय की ओर आकर्षित किया। सदन में अपनी बात रखते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, “पूरे देश में ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगाया गया है, लेकिन संसद में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद ई-सिगरेट पी रहे हैं।”

LOK SABHA E-CIGARETTE CASE
LOK SABHA E-CIGARETTE CASE

उन्होंने दावा किया कि टीएमसी के सांसद पिछले कई दिनों से लगातार अपनी सीट पर बैठकर ऐसा कर रहे हैं। ठाकुर ने स्पीकर से पूछा कि क्या सदन में इसकी अनुमति दी गई है? उन्होंने इस पूरे मामले की जांच कराने की मांग की। अनुराग ठाकुर द्वारा यह मुद्दा उठाए जाने के बाद सत्ता पक्ष के कई अन्य भाजपा सदस्यों ने भी इसका समर्थन किया और विपक्षी सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। सदस्यों का कहना था कि देश के सर्वोच्च विधायी निकाय के भीतर प्रतिबंधित वस्तुओं का उपयोग संसदीय मर्यादा का उल्लंघन है।

LOK SABHA E-CIGARETTE CASE
LOK SABHA E-CIGARETTE CASE

स्पीकर ओम बिरला का आश्वासन

भाजपा सांसद की गंभीर आपत्ति और सदन में मचे हंगामे के बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने स्थिति को संभाला। उन्होंने अनुराग ठाकुर और अन्य सदस्यों को आश्वस्त किया कि यदि कोई सदस्य नियमों का उल्लंघन करता पाया गया, तो निश्चित रूप से कार्रवाई होगी। स्पीकर ने कहा, “मैं सभी माननीय सदस्यों से पुनः आग्रह करता हूं कि हमें संसदीय परंपराओं और नियमों का अनुपालन करना चाहिए। कोई भी माननीय सदस्य ऐसा कोई विषय लेकर आएगा (शिकायत करेगा), तो निश्चित रूप से कार्रवाई होगी।”  उन्होंने संसद की गरिमा बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि सदन की मर्यादा से किसी भी तरह का खिलवाड़ स्वीकार्य नहीं होगा।

ये भी पढ़िए-

GOA NIGHTCLUB FIRE NEWS
GOA NIGHTCLUB FIRE NEWS

गोवा नाइट क्लब अग्निकांड: थाईलैंड में हिरासत में लिए लूथरा ब्रदर्स, जल्द भारत लाए जायेंगे

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.