आखिरकार पिंजरे में कैद हुआ आतंक का पर्याय बना यह गुलदार

0
324
Leopard in Vikasnagar Dehradun

Uttarakhand Devbhoomi Desk: देहरादून में विकासनगर क्षेत्र में पिछले कई महीनों से आतंक का पर्याय बना गुलदार (Leopard in Vikasnagar Dehradun) आखिरकार पिंजरे में कैद हो ही गया। बताया जा रहा है कि सहसपुर में शंकरपुर के पास वन विभाग ने कुछ ही दिन पहले गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया था, जिसमें आज सुबह गुलदार कैद हो गया। वहीं गुलदार को पिंजरे में कैद किये जाने की खबर सुनकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। और भारी संख्या में लोग गुलदार को देखने मौके पर पहुँचे।

ये भी पढ़ें:
Haridwar Crime News
घर में पुताई करने आए युवक ने पहले की चोरी फिर कर दी बुजुर्ग महिला की हत्या

Leopard in Vikasnagar Dehradun: मासूम को बनाया था अपना निवाला

बताया जा रहा है कि विकासनगर के शंकरपुर में इसी गुलदार ने महमूदनगर बस्ती में (Leopard in Vikasnagar Dehradun) चार साल के मासूम को अपना निवाला बना लिया था। लोगों का कहना है कि पिछले नौ महीने से यह क्षेत्र में आतंक का पर्याय बना हुआ था। इस दौरान गुलदार रुद्रप्रयाग की एक महिला पर भी हमले की कोशिश करता रहा, एक बार वह एक महिला को सोते समय उसे उठाकर ले गया था। लोगों का कहना है कि इससे पहले भी गुलदार के हमले की कई घटनाएं सामने आ चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि वह बेहद आक्रामक था।

AIIMS Rishikesh News
एम्स ऋषिकेश में पहली बार हुआ ऐसा काम जिससे बच गई इस युवक की जान

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com