Home चमोली बदरीनाथ में तीर्थ पुरोहितों और पंडा समाज का विरोध प्रदर्शन, ये हैं...

बदरीनाथ में तीर्थ पुरोहितों और पंडा समाज का विरोध प्रदर्शन, ये हैं कारण

0
LATEST STRIKE IN BADRINATH

DEVBHOOMI NEWS DESK: बदरीनाथ धाम में आज तीर्थ पुरोहित, हक हकुकधारी, पंडा समाज और मंदिर से जुड़े कई लोग मंदिर परिसर में ही धरने (LATEST STRIKE IN BADRINATH) पर बैठ गए हैं। विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों का राज्य सरकार पर आरोप है कि बद्रीनाथ धाम में वीआईपी दर्शन को बढ़ावा दिया जा रहा है। जबकि सरकार ने 15 दिन के लिए वीआईपी दर्शन पर रोक लगाई थी। बावजूद इसके मंदिर में वीआईपी दर्शन कराए जा रहें हैं, इसके कारण जिससे आम श्रद्धालुओं को दिक्कत हो रही है।

LATEST STRIKE IN BADRINATH
LATEST STRIKE IN BADRINATH

LATEST STRIKE IN BADRINATH: हड़ताल की तैयारी में पुरोहित और पंडा समाज

इसके अलावा बदरीनाथ धाम में बामणी गांव को जाने वाले आम रास्ता बंद किये जाने का भी विरोध किया जा रहा है। तीर्थ पुरोहितों और पंडा समाज के अनुसार मंदिरों में वीआईपी कल्चर को पूरी तरह से खत्म किया जाना चाहिए। वीआईपी कल्चर के खिलाफ बद्रीश पांडा पंचायत समिति, ब्रह्म कमल तीर्थ पुरोहित पंचायत समिति और बद्रीनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित प्रदर्शन कर रहें हैं। विरोध प्रदर्शन करने वाले तीर्थ पुरोहित और पंडा समाज के लोग मांगे पूरी न होने पर सख्त हड़ताल की तैयारी में हैं।

देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

Exit mobile version