उत्तराखंड में एक और चुनावी जंग का ऐलान, बदरीनाथ और मंगलौर सीट पर बजा उपचुनाव का शंख

0
127
LATEST BY POLL ELECTION UTTRAKHAND
LATEST BY POLL ELECTION UTTRAKHAND

DEVBHOOMI NEWS DESK: निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के बाद देश भर में विधानसभा उपचुनावों (LATEST BY POLL ELECTION UTTRAKHAND) की घोषणा कर दी है। इसमें उत्तराखंड की भी दो विधानसभा सीटें शामिल हैं। यहाँ बदरीनाथ और विधानसभा सीट पर चुनाव होंगे। चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तिथि 21 जून है और 26 जून तक नाम वापसी हो सकती है। इन दोनों सीटों पर 10 जुलाई को मतदान होगा। 13 जुलाई को नतीजे घोषित किये जाएंगे।

LATEST BY POLL ELECTION UTTRAKHAND
LATEST BY POLL ELECTION UTTRAKHAND
LATEST BY POLL ELECTION UTTRAKHAND: इसलिए हो रहें हैं विधानसभा उपचुनाव

उपचुनाव, मुख्य चुनाव के बाद होने वाला चुनाव है। ज्यादातर मामलों में ये चुनाव जीते हुए प्रत्याशी की मृत्यु या इस्तीफा देने के बाद होते हैं। कई स्थितियों में ये चुनाव प्रत्याशी के पद पर बने रहने से अपात्र होने पर भी होते हैं। उत्तराखंड में बदरीनाथ विधानसभा पर ये चुनाव कॉंग्रेस विधायक राजेन्द्र भण्डारी के इस्तीफा देने के बाद हो रहें हैं। इसके अलावा मंगलौर में ये चुनाव बीएसपी के विधायक सरवत करीम अंसारी की मृत्यु के बाद हो रहें हैं।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज