क्या रिलीज हो पाएगी गदर 2 ? रिलीज से पहले ही मुश्किलों में घिरी फिल्म

0
383
क्या गदर 2 हो पाएगी रिलीज

मुंबई ब्यूरो : सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर एक प्रेम कथा के सीक्वल को तैयार किया जा रहा है। लेकिन फिल्म रिलीज से पहले ही कई मुश्किलों में घिर गई है। दरसअल फिल्म को कोई भी डिस्ट्रीब्यूटर नहीं मिल रहा है, ऐसे में सवाल ये हैं कि क्या रिलीज हो पाएगी गदर 2 ? ये फिल्म कहीं न कहीं अभिनेता सनी देओल के लिए भी काफी अहम है। क्योंकि 2001 में जब ‘गदर – एक प्रेम कथा’ रिजील हुई तो लोगों ने फिल्म को खूब पंसद किया था और देखते देखते ही फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। ऐसे में सनी देओल को उम्मीद है कि गदर 2 भी लोगों को पंसद आएगी। और अगर ऐसा हुआ तो सनी देओल के डूबते हुए करियर की नया भी पार हो जाएगी।

बता दें कि फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा इस बात से नाखुश हैं कि फिल्म का ट्रायल 50 बार से भी ज्यादा बार हो चुका है लेकिन उन्हें डिस्ट्रीब्यूटर नहीं मिल रहे हैं। अनिल शर्मा का कहना है कि जिन डिस्ट्रीब्यूटर्स ने इस फिल्म के राइट्स खरीदे थे वह अब अपने पैसे वापस मांग रहे हैं। बता दें सनी देओल और अमीषा पटेल की ‘गदर-एक प्रेम कथा’ ब्लॉकबस्टर रही थी। फिल्म ने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। ये फिल्म बूटा सिंह नाम के व्यक्ति की सच्ची कहानी है।ये भी पढ़े-क्यों मलाइका के घर पहुंच गई पुलिस, क्या मलाइका पर आ गई कोई मुसीबत

क्या गदर 2 हो पाएगी रिलीज

फिल्म को डिस्ट्रीब्यूटर न मिलने के पीछे की वजह को लेकर निर्देशक अनिल शर्मा का कहना है कि जिस सनी देओल को लोग गुंडों से लड़ते हुए देखना चाहते हैं। उसे वो सारंगी बजाते हुए किसी हसीना के प्यार में नहीं देखना चाहते हैं।  वहीं फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले सनी देओल का कहना है कि उनकी पहली फिल्म जब रिलीज हुई थी, तो लोगों ने उस वक्त भी इसका मजाक उड़ाया था। इसे ‘गटर: एक प्रेमकथा’ कहा गया था लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो दर्शकों ने इसे खूब सराहा, और फिल्म सुपर हिट हुई। हालांकि कि अब देखना ये होगा कि रिलीज से पहले ही मुश्किलों में घिरी ये फिल्म कैसे अपने लिए डिस्ट्रीब्यूटर लाती है, क्योंकि इसके बाद ही साफ पाएगा कि क्या रिलीज हो पाएगी गदर 2 ? ये भी पढ़े-तिलकोत्सव में डांसर को लगी हर्ष फायरिंग की गोली, मचा हड़कंप; BJP नेता का बेटा पुलिस हिरासत में