/ Mar 24, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
KUNAL KAMRA CONTROVERSY: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने के मामले में सोमवार सुबह मुंबई के खार थाने में एफआईआर दर्ज की गई। यह मामला तब सामने आया जब रविवार को कामरा का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे शिंदे का मजाक उड़ाते हुए एक पैरोडी गाना गा रहे थे। इस वीडियो के बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जाहिर की और मुंबई के खार इलाके में यूनिकॉन्टिनेंटल होटल स्थित हैबिटेट स्टूडियो में तोड़फोड़ कर दी, जहां कामरा का शो रिकॉर्ड किया गया था।
होटल और स्टूडियो में हुई तोड़फोड़ के बाद मुंबई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शिवसेना युवा सेना के महासचिव राहुल कनाल समेत 11 शिवसैनिकों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में कुल 40 शिवसेना कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। सोमवार को बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के कर्मचारी हथौड़े लेकर यूनिकॉन्टिनेंटल होटल पहुंचे और वहां तोड़फोड़ की। इसके बाद होटल प्रशासन ने बयान जारी कर कहा कि वे केवल कलाकारों को परफॉर्मेंस के लिए जगह देते हैं और उनके बयानों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं। होटल ने इस विवाद को देखते हुए अपने क्लब को बंद करने का फैसला लिया है।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि स्टैंड-अप कॉमेडी की आजादी सबको है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि कोई भी कुछ भी कह सकता है। उन्होंने साफ कहा कि कुणाल कामरा को माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुंबई पुलिस ने इस मामले में शिवसेना पदाधिकारी राहुल कनाल और 11 अन्य को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, कुणाल कामरा के खिलाफ दर्ज एफआईआर को लेकर कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ रही है। पुलिस इस पूरे विवाद से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक, बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश पर फैमिली कोर्ट ने दी मंजूरी
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.