/ Feb 01, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

किआ इंडिया ने लॉन्च की अपनी नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Syros, जानिए कीमत और फीचर्स

KIA SYROS: किआ इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Syros लॉन्च की है, जिसे सोनेट और सेल्टोस के बीच रखा गया है। यह एसयूवी 6 वेरिएंट्स और 8 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, और इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.99 लाख रुपये रखी गई है। टॉप वेरिएंट की कीमत 16.79 लाख रुपये तक जाती है। Syros का डिजाइन किआ की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी EV9 से प्रेरित है, जिसमें फ्रंट में ब्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल, वर्टिकल स्टैक्ड एलईडी डीआरएल्स, एलईडी हेडलाइट्स और नया बंपर दिया गया है।
KIA SYROS
KIA SYROS

KIA SYROS के फीचर्स

इसमें 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले, 5 इंच का टचस्क्रीन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट और रियर सीट्स, 4-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 64-कलर एंबिएंट लाइटिंग और 8-स्पीकर हरमन/कार्डन साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, 360-डिग्री कैमरा, डुअल डैशकैम सेटअप और ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (EPB) जैसी सुविधाएं दी गई हैं।

KIA SYROS
KIA SYROS

इसके टॉप वेरिएंट में लेवल-2 ADAS फीचर ऑप्शनल तौर पर उपलब्ध है, जो अतिरिक्त 80,000 रुपये के साथ मिलेगा। Kia Syros को 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (120hp, 172Nm) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (116hp, 250Nm) के ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। पेट्रोल इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, जबकि डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स का विकल्प है। बुकिंग 3 जनवरी से शुरू हो गई थी, जिसमें 25,000 रुपये का टोकन अमाउंट रखा गया था और डिलीवरी मिड फरवरी से शुरू होगी।

ये भी पढिए-

INDIAN AI MODEL
INDIAN AI MODEL

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.