भोले के भक्तों ने तोड़े सारे पुराने रिकाॅर्ड, 11 दिन में इतने लाख यात्री पहुंचे केदारनाथ धाम

0
452

रुद्रप्रयाग, ब्यूरो। ग्यारवे जोतिर्लिंग केदारनाथ में बाबा भोले के दर्शन करने वालों का एक नया रिकॉर्ड बनने जा रहा है। इस वर्ष 11 दिन में 202016 यात्री धाम में दर्शन करके चुके हैं। भले ही धाम में ठहरने के लिये 5000 लोगो की व्यवस्था है फिर भी भोले की भक्ति में लोगो का तांता लगा हुआ है। चारधाम में बढ़ रही तीर्थ यात्री की संख्या को देखते हुए उत्तराखण्ड शासन ने सभी धामो की यात्रा के लिये पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है। केदारनाथ धाम में कपाट खुलने के समय से अब तक प्रतिदिन मौसम बदल रहा है, जिससे यात्रा व्यवस्था में व्यवधान होता जा रहा है मौसम को देखते हुए धाम में ज्यादा लोगो को नही रोका जा सकता है। यात्रा सुचारू चल सके ओर किसी भी यात्री पैदल मार्ग में दिक्कतें न हो उसको देखते जिला प्रशासन द्वारा 12 बजे के बाद सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम जाने वाले यात्रियों को रोक दिया जाता है।

kedarnath yatra 2022 new kedarnath yatra 2022

रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की बढ़ रही संख्या को देखते हुए यात्रा मार्ग व धाम में व्यवस्थाओं में भी लगातार इजाफा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तीर्थ यात्रियों की सुविधा को देखते हुए शौचालयों की संख्या बढ़ाई गई है। पैदल मार्ग के रामबाड़ा में नए पुल का निर्माण कार्य भी गतिमान है। इसके अतिरिक्त संचालित हो रहे घोड़े-खच्चरों की व्यवस्था को भी व्यवस्थित किया गया है। उन्होंने केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि जिनको स्वास्थ्य सबंधित कोई परेशानी हो वह अपना चिकित्सीय परीक्षण करने के उपरांत ही अपनी दवाइयाँ व गरम कपड़े साथ में रखते हुए दर्शन के लिए प्रस्थान करें तथा रजिस्ट्रेशन करने के बाद ही रजिस्ट्रेशन तिथि के अनुसार केदारनाथ में दर्शन के लिए अपनी यात्रा प्रारंभ करें।

kedarnath me bhakton ka sailab