/ Sep 09, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
KEDARNATH HELICOPTER SERVICE: चारधाम यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत से पहले केदारनाथ धाम जाने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा का किराया बढ़ा दिया गया है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने यह बढ़ोतरी सुरक्षा मानकों को और मजबूत करने तथा नई तकनीकी व्यवस्थाओं को लागू करने के उद्देश्य से की है। नई दरें 15 सितंबर से लागू होंगी। हाल ही में गृह सचिव शैलेश बगौली की अध्यक्षता वाली समिति ने हेली सेवाओं की सुरक्षा को लेकर कई सिफारिशें दी थीं। इनमें ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन की स्थापना, कंट्रोल रूम का संचालन और 22 प्रशिक्षित ऑपरेटरों की तैनाती जैसे कदम शामिल हैं।
यूकाडा के अनुसार गुप्तकाशी से केदारनाथ आने-जाने का किराया अब 12,444 रुपये तय किया गया है, जबकि पहले यह लगभग 8,500 रुपये था। इसी तरह फाटा से किराया 8,900 रुपये और सिरसी से 8,500 रुपये कर दिया गया है। यह बढ़ोतरी पिछले वर्षों में लागू होने वाले 5% वार्षिक समायोजन से कहीं अधिक है। अधिकारियों का कहना है कि यह बदलाव हेली सेवाओं की सुरक्षा संबंधी सिफारिशों पर आधारित है।
जून 2025 में हुए एक हेली हादसे के बाद डीजीसीए ने शटल सेवाओं पर रोक लगा दी थी। इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार करने के लिए समिति गठित की थी। इन्हीं सिफारिशों के आधार पर अब उड़ानों की संख्या सीमित की जा रही है, जिससे किराए में बढ़ोतरी हुई है। दूसरे चरण की यात्रा 15 सितंबर से शुरू हो सकती है और टिकटों की बुकिंग 10 सितंबर से आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। यूकाडा ने यह भी स्पष्ट किया है कि टिकट बुकिंग के लिए चारधाम यात्रा पंजीकरण अनिवार्य रहेगा और प्रति आईडी अधिकतम छह सीटें ही बुक की जा सकेंगी।
उपराष्ट्रपति चुनाव 2025: मतदान जारी, सी.पी. राधाकृष्णन और बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच सीधा मुकाबला
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.