/ Jun 16, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

गौरीकुंड हेलीकॉप्टर हादसे के बाद एक्शन मोड में प्रशासन, आर्यन एविएशन के दो मैनेजरों पर दर्ज हुआ मुकदमा

KEDARNATH HELICOPTER CRASH: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में हुए गौरीकुंड हेलीकॉप्टर हादसे को लेकर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। फाटा के राजस्व उपनिरीक्षक की तहरीर पर सोनप्रयाग थाने में आर्यन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के बेस मैनेजर विकास तोमर और एकाउंटेबल मैनेजर कौशिक पाठक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस हादसे को लेकर अधिकारियों पर यह आरोप है कि उन्होंने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) और उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA) द्वारा जारी नियमों की अनदेखी की, जिससे यह भीषण हादसा हुआ।

KEDARNATH HELICOPTER CRASH
KEDARNATH HELICOPTER CRASH

KEDARNATH HELICOPTER CRASH में  7 लोगों की मौत 

हादसा रविवार सुबह 5 बजकर 24 मिनट पर हुआ, जब आर्यन एविएशन का हेलीकॉप्टर केदारनाथ से छह श्रद्धालुओं को लेकर गुप्तकाशी के लिए रवाना हुआ था। तय उड़ान स्लॉट सुबह 6 बजे से 7 बजे के बीच का था, लेकिन कंपनी ने नियमों की अनदेखी करते हुए हेलीकॉप्टर को सुबह 5 बजकर 11 मिनट पर ही उड़ा दिया। यह हेलीकॉप्टर उड़ान भरते हुए जैसे ही गौरी माई खर्क के पास जंगलों में पहुंचा, वहां घना कोहरा छा गया और दृश्यता शून्य हो गई। इसी दौरान हेलीकॉप्टर एक ऊंचे पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। टक्कर के बाद हेलीकॉप्टर में आग लग गई और उसमें सवार सभी सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

KEDARNATH HELICOPTER CRASH
KEDARNATH HELICOPTER CRASH

हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वालों में पायलट कैप्टन राजबीर सिंह चौहान (39, जयपुर), बीकेटीसी प्रतिनिधि विक्रम रावत (रासी, ऊखीमठ), विनोद देवी (66, उत्तर प्रदेश), तृष्टि सिंह (19, उत्तर प्रदेश), राजकुमार सुरेश जायसवाल (41, गुजरात), श्रद्धा राजकुमार जायसवाल (महाराष्ट्र) और उनकी दो साल की बेटी काशी शामिल हैं। इस पूरे मामले में जिला प्रशासन ने हेलीकॉप्टर उड़ाने की अनुमति देने वाले अधिकारियों की भूमिका की भी जांच शुरू कर दी है। डीजीसीए और यूकाडा द्वारा जारी एसओपी के अनुसार, उड़ान केवल तय समय में ही होनी चाहिए थी।

KEDARNATH HELICOPTER CRASH
KEDARNATH HELICOPTER CRASH

मैनेजरों पर ये है आरोप

आर्यन एविएशन के मैनेजरों पर आरोप है कि उन्होंने इन नियमों को नजरअंदाज किया, जिससे यह जानलेवा हादसा हुआ। कोतवाली सोनप्रयाग में दर्ज एफआईआर में दोनों अधिकारियों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 और वायुयान अधिनियम 1934 की धारा 10 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार परिजनों की शिकायत और राजस्व उपनिरीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों अधिकारियों की भूमिका की जांच की जा रही है और जल्द ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

KEDARNATH HELICOPTER CRASH
KEDARNATH HELICOPTER CRASH

हादसे के बाद डीजीसीए ने चारधाम यात्रा के लिए आर्यन एविएशन के सभी उड़ानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके अलावा मैसर्स ट्रांस भारत एविएशन के दो हेलीकॉप्टरों को भी खराब मौसम में उड़ान भरते पाया गया। इन दोनों हेलीकॉप्टरों को उड़ा रहे पायलटों के लाइसेंस भी छह महीने के लिए सस्पेंड कर दिए गए हैं।

ये भी पढ़िए-

HELICOPTER EMERGENCY LANDING
HELICOPTER EMERGENCY LANDING

रुद्रप्रयाग में सड़क पर उतरा हेलीकॉप्टर, तकनीकी खराबी के चलते हुई आपातकालीन लैंडिंग

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.