Home काम की खबर टोकन व्यवस्था के बावजूद भी तीर्थयात्रियों को करना पड़ रहा इन मुश्किलों...

टोकन व्यवस्था के बावजूद भी तीर्थयात्रियों को करना पड़ रहा इन मुश्किलों का सामना

0

Uttarakhand Devbhoomi Desk: चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद से ही रोजाना भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुँच रहे हैं। वहीं आज (Kedarnath Dham Yatra 2023) काफी दिनों बाद चारों धामों में धूप खिलने पर बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री का नजारा देखने लायक बना हुआ है। ऐसे में दर्शन के लिए पहुंच रहे तीर्थयात्री भी उत्साहित नजर आये। लेकिन दूसरी ओर केदारनाथ धाम में आ रहे तीर्थयात्री प्रशासन की व्यवस्थाओं को लकेर परेशान हैं। यहां टोकन व्यवस्था होने के बावजूद भी भक्तों की लंबी लाइन लगी हुई है। कड़ाके की ठंड में घंटों बाद उनका भगवान के दर्शन के लिए नंबर आ रहा है।

ये भी पढ़ें:
The Kerala Story
उत्‍तराखंड में भी टैक्स फ्री हो सकती है The Kerala Story

Kedarnath Dham Yatra 2023: प्रतिघंटा 1200 टोकन आवंटित किए जा रहे हैं

आपको बता दें कि पर्यटन विभाग (Kedarnath Dham Yatra 2023) ने इस बार केदारनाथ धाम में टोकन व्यवस्था लागू की है। लेकिन इसके बावजूद भी तीर्थयात्रियों की लगभग एक किमी से भी लंबी लाइन लगी हुई है। कड़ाके की ठंड में भक्त घंटो तक खड़े होकर अपनी बारी के इंतजार कर रहे हैं।

वहीं जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि विभाग प्रति घंटा 12 सौ टोकन तीर्थयात्रियों को जारी कर रही है।

ये भी पढ़ें:
इन जिलों में आज भी बारिश के आसार, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com

Exit mobile version