Uttarakhand Devbhoomi Desk: सीबीएसई और उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट को लेकर जरूरी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि (Board Result 2023) इन दोनो बोर्ड के रिजल्ट जल्द ही जारी हो जायेंगे। ऐसे में छात्रों में उत्सुकता काफी ज्यादा बढ़ गई है। सीबीएसई बोर्ड के परिणाम घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, cbse.gov.in या cbse.nic.in से छात्र अपना परिणाम चेक कर डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा उत्तराखंड बोर्ड के परिणाम घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in पर विजिट करके छात्र अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।
Board Result 2023: इस दिन जारी होंगे रिजल्ट
आपको बता दें कि (Board Result 2023) उत्तराखंड बोर्ड की सचिव नीता तिवारी ने बताया कि परीक्षाफल मई के अंतिम सप्ताह में जारी किए जायेगें। वहीं सीबीएसई का रिजल्ट भी इसी माह जारी हो सकता है।
बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड में इस वर्ष परीक्षा के लिए 1253 केंद्र बनाए गए थे। इसी के साथ 132115 छात्रों ने हाईस्कूल और 127324 छात्र-छात्राओं ने इंटर की परीक्षा दी थी। ये परीक्षाएं 16 मार्च से लेकर 6 अप्रैल तक आयोजित हुईं थीं। उधर, सीबीएसई में इस बार 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से लेकर 21 मार्च 2023 तक और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से लेकर 5 अप्रैल तक आयोजित हुई थी।
For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com