हरिद्वार में हाई अलर्ट: कांवड़ यात्रा पर भी आतंक का साया! गृह मंत्रालय ने किया सतर्क

0
236

हरिद्वार, ब्यूरो। कोरोना काल के लंबे अंतराल के बाद इस बार उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का शानदार आगाज हुआ है। वहीं, इतने ही समय बाद इस कांवड़ यात्रा का भी दो दिन पहले शुरूआत हो चुकी है। दो दिन में करीब चार लाख कांवड़ यात्री हरिद्वार पहुंचकर गंगाजल भरकर रवाना हो चुके हैं। इस बार कांवड़ यात्रा के दौरान लोगों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। ऐसे में एक दिन पहले ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कांवड़ यात्रा के दौरान सतर्क रहने के लिए अलर्ट जारी किया है। दरअसल, गृह मंत्रालय को केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने कांवड़ यात्रा के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी है। खुफिया एजेंसियों के अनुसार कांवड़ यात्रा पर आतंक का साया मंडरा रहा है। खुफिया एजेंसियों को इसे लेकर पुख्ता इनपुट मिला है। केंद्रीय गृहमंत्रालय के आदेश के बाद कांवड़ यात्रा क्षेत्र के साथ ही मुख्य तौर पर हरिद्वार में हाई अलर्ट जारी किया गया है। हरिद्वार पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। इसके साथ पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान भी कांवड़ मेला क्षेत्र में तैनान करने की तैयारी की है। हरिद्वार में जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात हैं। वहीं, हरिद्वार जिला प्रशासन ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से अतिरिक्त पैरामिलिट्री फोर्स की मांग भी की है।

हरिद्वार में हाई अलर्ट: कांवड़ यात्रा पर भी आतंक का साया! गृह मंत्रालय ने किया सतर्क

कोरोना काल के बाद दो साल बाद सुचारू रूप से आयोजित हो रही कांवड़ यात्रा में विभिन्न राज्यों से कांवड़िए गंगाजल भरने पहुंच रहे हैं। कुछ कांवड़िये तो सीधे गंगोत्री तक भी पहुंच रहे हैं। हालांकि ऐसे लोगों को प्रशासन की ओर से वापस भी लौटाया जा रहा है। जबकि हरिद्वार, ऋषिकेश, रुड़की आदि शहरों में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों से कांवड़िये पहुंच रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी करने के बाद हरिद्वार पुलिस भी सतर्क है। हरिद्वार और उत्तराखंड सरकार के साथ ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आतंकी हमले के इनपुट को देखते हुए उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों को भी सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। हरिद्वार के पुलिस कप्तान डा. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि कांवड़ मेले के दौरान सुरक्षा में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रखी जा रही है। हरकी पैड़ी समेत पूरे मेला क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में पुलिस तैनात है। पैरामिलिट्री फोर्स की मांग भी की गई है। ड्रोन कैमरे से भी पूरे कांवड़ मेला क्षेत्र पर पुलिस की नजर है।