Mahashivratri 2022: हरिद्वार से कावड़ लेकर लौटे भोले के भक्त

0
225
2

लाल कुआं (संवाददाता- योगेश दुमका): हर वर्ष की तरह इस बार भी भगवान शिव का कांवड़ लेकर भक्ति गाना हरिद्वार से खमण में जल भरकर अपने

YOU MAY ALSO LIKE

गंतव्य स्थान पर लौट गए हैं। इसी क्रम में लाल कुआं क्षेत्र के शिव भक्त कांधों में जल लेकर अपनी यात्रा पूरी करते हुए लौटे हैं।

बताते चलें कि पिछले 2 वर्ष से कोरोना के चलते कांवड़ यात्रा सरकार द्वारा रोक दी गई थी इसकी वजह से भक्तों में काफी मायूसी का माहौल था लेकिन इस साल फिर से यह यात्रा सरकार द्वारा वापस चालू कर दी गई। कांवड़ लेकर पहुंचे भक्तों ने बताया कि यात्रा के दौरान बारिश होने से यात्रा कुछ बाधित रही परंतु भगवान शिव की कृपा से सब कुछ काफी अच्छे से रहा उन्होंने बताया कि इस वर्ष कुछ नये लोग भी इस यात्रा में उनके साथ शामिल रहे।

3

इस यात्रा में हरिद्वार से जल लाने में शामिल शिव भक्त प्रकाश चंद्र तिवारी, मोहन चंद्र दुर्गापाल ,भुवन चंद सुयाल हिमांशु कविदियाल ,रमेश कोठारी मनीष कबड्वाल ,मुकेश कबडवाल, भोला जोशी ,पंकज जोशी ,गोकुल ततराड़ी ,कुलदीप बोरा ,संजय भाई मनीष कांडपाल ,राजू प्रजापति ,मोहन जोशी आदि शामिल रहे।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here