साहसिक खेल को बढ़ावा देने के लिए युवाओं ने महाकाली नदी में की राफ्टिंग

0
276
43

पिथौरागढ़ (संवाददाता- मनीष): पिथौरागढ़ में गर्मी की शुरुवात होते ही स्नो ट्राउट एडवेंचर टीम के बहुत ही होनहार और साहसिक क्षेत्र में उभरते हुए युवा सितारे

YOU MAY ALSO LIKE

एवं ट्रेनर विनोद धामी और मनोहर ऐरी द्वारा युवाओं को साहसिक खेलों के प्रति जागरूक करने हेतु दो देशों की अंतराष्ट्रीय सीमा की नदी महाकाली में जौलजीबी से झूलाघाट तक राफ्टिंग करवाई गई।

41 1

राफ्टर विनोद धामी और मनोहर ऐरी के निर्देशन में पिथौरागढ़ के युवाओं की टीम ने यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष ऋषेन्द्र महर की अगुवाई में प्रतिभाग किया, उन्होंने कहा की भाग दौड़ भरी जिंदगी में गर्मी की शुरूआत इससे अच्छी क्या हो सकती है जब राफ्टिंग के मजे के साथ साथ साहसिक पर्यटन का भी एडवरटाइजमेंट हो।

नदी और वो भी महाकाली के तेज उफान के बीच एक छोटी सी बोट में ऊंची नीची लहरों से जूझने का मजा और रोमांच ही कुछ और होता है, जिन लोगों को राफ्टिंग पसंद है तो उनके लिए व्हाइट वाटर राफ्टिंग से बेहतर रोमांच क्या हो सकता है और वो भी पहाड़ का शुद्ध पानी जिसमे मतवाली चाल में पहाड़ों से उछल कूदती नदियों के तूफानी रूपी लहरों के बीच समय बिताने एवं बारीकियों को समझने का मौका मिले।

44

राफ्टिंग कराने वाले विनोद धामी द्वारा बताया गया की उनकी युवा टीम द्वारा पहाड़ों में पर्यटन को बढ़ावा और स्वरोजगार के रास्ते को खोलने के लिए राफ्टिंग की शुरुवात की गई है, जिसमे अत्यधिक जानकर प्रशिक्षकों द्वारा राफ्टिंग कराई जाती है और उसकी बारीकियां भी समझाई जाती है।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here