/ Mar 02, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
KANNAPPA: विष्णु मांचू की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कन्नप्पा’ का दूसरा टीजर रिलीज हो गया है, जिसे दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। मुकेश कुमार सिंह के निर्देशन में बनी यह फिल्म 25 अप्रैल 2024 को पैन इंडिया स्तर पर रिलीज होने जा रही है। इससे पहले फिल्म का गाना ‘शिव शिव शंकरा’ रिलीज हुआ था, जिसे काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था, और अब टीजर ने भी फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी है।
नए टीजर की शुरुआत दमदार संवादों के साथ होती है, जिसमें बताया जाता है कि गाँव पर संकट मंडरा रहा है और दुश्मनों का हमला होने वाला है। मंचू विष्णु का किरदार शक्ति और साहस से भरपूर नजर आ रहा है। अक्षय कुमार भगवान शिव के अवतार में एकदम अलग और आकर्षक लग रहे हैं, जबकि काजल अग्रवाल पार्वती के किरदार में नजर आई हैं। टीजर की सबसे बड़ी हाइलाइट प्रभास का लुक रहा, जो टीजर के अंत में सामने आता है और फैंस के लिए किसी सरप्राइज़ से कम नहीं है।
बता दें कि पहले टीजर को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद मेकर्स ने इस बार खास ध्यान दिया है। ‘शिवा शिवा शंकर’ गाने से बनी पॉजिटिव वाइब को बरकरार रखते हुए 84 सेकंड का यह टीजर सभी प्रमुख किरदारों को बेहतरीन ढंग से प्रस्तुत करता है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। अक्षय कुमार के शिव अवतार, प्रभास के दमदार लुक, मंचू विष्णु की एक्शन से भरपूर परफॉर्मेंस और शक्तिशाली डायलॉग्स ने फिल्म को पहले ही चर्चा में ला दिया है। ‘कन्नप्पा’ 25 अप्रैल 2024 को पैन इंडिया स्तर पर हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी।
कनप्पा का नया पोस्टर जारी, रुद्र के रोल में दिखेंगे प्रभास, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.