/ Sep 27, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
KAMINDU MENDIS: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में श्रीलंकाई बल्लेबाज कमिंदू मेंडिस ने एक नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टेस्ट मैच की पहली पारी में कमिंदू मेंडिस 182 रन बनाकर नाबाद रहे। इसी के साथ, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में डेब्यू के बाद से लगातार 8 टेस्ट मैचों में 50 से अधिक रन बनाने का अनूठा कारनामा कर दिखाया।
इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तानी बल्लेबाज सऊद शकील के नाम था, जिन्होंने अपने डेब्यू के बाद से लगातार 7 टेस्ट मैचों में 50 से अधिक रन बनाए थे। इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के बर्ट सुटक्लिफ, भारत के सुनील गावस्कर, पाकिस्तान के सईद अहमद और वेस्टइंडीज के बेसिल बचर भी शामिल हैं, जिन्होंने अपने-अपने डेब्यू के बाद से लगातार 6 टेस्ट मैचों में 50 से अधिक रन बनाए थे।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने कह दी ऋषभ पंत के बारे में ये बात
25 वर्षीय कमिंदू मेंडिस ने 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। अब तक उन्होंने 8 टेस्ट मैचों की 13 पारियों में 850 से अधिक रन बना लिए हैं, जिसमें 5 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। उनकी बल्लेबाजी का औसत 70 से अधिक है।
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.