Jwalapur News: ज्वालापुर की एक बड़ी सोसाइटी का है मामला
Uttarakhand News Desk: ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र से दो दिन पहले एक नवविवाहिता के लापता होने की खबर सामने आई थी, जिसे आज एक होटल में पाया गया। ये मामला ज्वालापुर क्षेत्र (Jwalapur News) की एक बड़ी कॉलोनी का है जहां ये नवविवाहिता अपने पति के साथ रहती थी।
पति ने 2 दिन पहले लिखाई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
शुक्रवार की देर शाम जब पति ने अपनी पत्नी को घर में न पाया और इधर उधर ढ़ूढने के बाद भी जब महिला नही मिली तो पति ज्वालापुर कोतवाली (Jwalapur News) पहुंचा जहां उसने अपनी पत्नी के लापता होने की रिपोर्ट लिखवाई। पति ने पुलिस को ये भी बताया कि उसकी शादी पिछले साल नवंबर में ही हुई थी और शादी के बाद उसे पता चला कि उसकी पत्नी मानसिक रूप से बीमार है।
ज्वालापुर पुलिस ने तुरंत की जांच शुरू
पति द्वारा पत्नी के लापता होने की रिपोर्ट लिखाने के बाद ही पुलिस महिला की खोज में लग गई थी। पुलिस द्वारा घर के आस पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए और कई कड़ियों को जोड़ते जोड़ते आज ज्वालापुर पुलिस भूपतवाला स्थित महाराजा होटल पहुंचे जहां छापेमारी के दौरान पुलिस को महिला मिल गई। होटल के कमरे में महिला के साथ एक पुरुष भी था, जिसे पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है और दोनों का ही मेडिकल कराया जा रहा है। ये भी बताया जा रहा है कि मानसिक रूप से बीमार ये महिला 5 महीने की गर्भवती है।
मानसिक रूप से बीमार थी महिला
वहीं ज्वालापुर कोतवाली (Jwalapur News) के इंचार्ज आरके सकलानी द्वारा बताया गया कि युवक द्वारा महिला के मानसिक रूप से बीमार होने का फायदा उठाते हुए वो उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया और होटल में युवक ने बीमार महिला के साथ 2 दिन तक दुष्कर्म किया। महिला को बहला फुसलाकर ले जाने वाले युवक का नाम आशीष बताया जा रहा है, जो बिजनौर का रहने वाला है।
For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com