/ Apr 18, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

उत्तराखंड दौरे पर जेपी नड्डा, एम्स ऋषिकेश के 5वें दीक्षांत समारोह में हुए शामिल

JP NADDA UTTARAKHAND VISIT: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे। उन्होंने ऋषिकेश स्थित एम्स के पांचवें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया और इस दौरान कुल 434 मेडिकल छात्रों को उपाधियां प्रदान कीं। कार्यक्रम में एमबीबीएस, डीएम, एमएससी नर्सिंग, बीएससी नर्सिंग और बीएससी संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान जैसे कार्यक्रमों से उत्तीर्ण हुए छात्रों को सम्मानित किया गया। समारोह में 14 छात्रों को स्वर्ण पदक, एक छात्र को रजत और एक छात्रा को कांस्य पदक भी दिया गया।

JP NADDA UTTARAKHAND VISIT
JP NADDA UTTARAKHAND VISIT

JP NADDA UTTARAKHAND VISIT: कई योजनाओं का लोकार्पण किया

इस अवसर पर जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़े बदलाव हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस समय पूरे देश में 1.75 लाख आयुष्मान आरोग्य मंदिर लोगों को स्वास्थ्य और कल्याण से जुड़ी सेवाएं दे रहे हैं। पिछले 10 सालों में मेडिकल कॉलेजों की संख्या में 101 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और अब देश में कुल 780 मेडिकल कॉलेज हैं। एमबीबीएस सीटों में 130 प्रतिशत और पीजी सीटों में 138 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

JP NADDA UTTARAKHAND VISIT
JP NADDA UTTARAKHAND VISIT

दीक्षांत समारोह के बाद केंद्रीय मंत्री ने एम्स में तैयार की गई कई स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण और उद्घाटन किया। उन्होंने इसके अलावा उन्नत बाल चिकित्सा के लिए तैयार किए गए सेंटर फॉर एडवांस्ड पीडियाट्रिक्स, आयुष भवन, आयुष एकीकृत कल्याण पथ और योग स्टूडियो का भी उद्घाटन किया। जेपी नड्डा के जॉलीग्रांट पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत किया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद अजय भट्ट, अजय टम्टा और कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, गणेश जोशी, रेखा आर्य समेत कई वरिष्ठ नेता और विधायक मौजूद रहे।

ये भी पढिए-

CM DHAMI
CM DHAMI

हरिद्वार में डॉ. आंबेडकर जयंती पर बोले सीएम धामी, “UCC लागू करना बाबा साहेब के विचारों को सच्ची श्रद्धांजलि”

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.