/ Dec 07, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

जो रूट ने कर दिया टेस्ट क्रिकेट में ये कारनामा, फैब 4 में से ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

JOE ROOT: इंग्लैंड के टेस्ट क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने शनिवार (7 दिसंबर) को टेस्ट क्रिकेट में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर पार किया। वह 50+ रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 100 से ज्यादा बार इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। रूट ने यह रिकॉर्ड अपने 65वें अर्धशतक के साथ वेलिंगटन में खेले जा रहे 151वें टेस्ट मैच के दूसरे दिन के तीसरे सत्र में हासिल किया। रूट, जो इंग्लैंड के टेस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े रन स्कोरर हैं, ने अब तक 276 पारियों में 151 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 35 शतक और 65 अर्धशतक बनाए हैं।

JOE ROOT
JOE ROOT

JOE ROOT बने चौथे खिलाड़ी

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50+ रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में रूट का नाम अब चौथे स्थान पर आ गया है। इस सूची में पहले स्थान पर भारतीय क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने अपने 24 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में 119 बार 50+ रन बनाए। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग का नाम आता है, जिन्होंने 103-103 बार 50+ रन बनाए। पिछले कुछ समय से रूट की फॉर्म में गिरावट आई थी। पाकिस्तान के खिलाफ अक्टूबर में खेले गए पहले टेस्ट में उन्होंने 262 रन बनाए थे, लेकिन उसके बाद अगले सात टेस्ट पारियों में वह 50 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाए थे।

ये भी पढिए-

NATIONAL GAMES UTTARAKHAND
NATIONAL GAMES UTTARAKHAND

ग्रीन गेम्स की थीम पर होगा उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.