/ Jan 12, 2026
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
JK LoC TERRORIST ENCOUNTER: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एलओसी के पास सोमवार शाम से शुरू हुई मुठभेड़ मंगलवार सुबह समाप्त हो गई। इस संयुक्त ऑपरेशन में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दो आतंकवादियों को मार गिराया। यह मुठभेड़ लगभग 12 घंटे तक चली और सीमा पार से की जा रही घुसपैठ की साजिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया। यह घटना कुपवाड़ा के माचिल सेक्टर और दुदनियाल क्षेत्र के पास हुई, जहां 13 अक्टूबर की शाम करीब 7 बजे सुरक्षाबलों ने संदिग्ध हलचल देखी। सेना की चौकियों से घुसपैठियों को चुनौती दी गई, जिसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई। जवाबी कार्रवाई में दोनों आतंकी मारे गए।

मंगलवार सुबह तक जारी इस मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई और आतंकी इलाके में न छिपा हो। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मारे गए आतंकियों की पहचान अभी नहीं हो सकी है, लेकिन प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि वे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन को अत्यधिक सतर्कता के साथ अंजाम दिया, जिसमें उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ।

खुफिया एजेंसियों के अनुसार, सर्दियों के आगमन से पहले इस तरह की घुसपैठ की कोशिशें बढ़ने की संभावना जताई गई थी, जिसके चलते बीएसएफ और सेना ने निगरानी और चौकसी को और कड़ा कर दिया है। हाल के महीनों में यह कुपवाड़ा सेक्टर में हुई कई घुसपैठ विफलताओं में से एक है। सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई से यह स्पष्ट है कि एलओसी पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत है और किसी भी घुसपैठ की कोशिश का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। क्षेत्र में फिलहाल सर्च अभियान जारी है ताकि सीमा पार से किसी और गतिविधि की संभावना को पूरी तरह खत्म किया जा सके।

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, आतंकी ठिकाना मिला, 5 IED बरामद
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.