/ Jan 04, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

जम्मू-कश्मीर में सेना का वाहन हादसे का शिकार,ट्रक फिसलकर खाई में गिरा, 2 जवानों की मौत

JK ARMY TRUCK ACCIDENT: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब सेना का एक ट्रक फिसलकर खाई में गिर गया। इस हादसे में दो जवानों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य जवान घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा एसके पायीन इलाके में हुआ, जहां ट्रक अचानक सड़क से फिसलकर खाई में गिरा। हादसे की खबर मिलते ही सेना और स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। यह घटना सड़क पर फिसलन के कारण हुई।

JK ARMY TRUCK ACCIDENT
JK ARMY TRUCK ACCIDENT

JK ARMY TRUCK ACCIDENT: घायलों का इलाज जारी 

प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त ट्रक में कई जवान सवार थे, जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य घायल जवानों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर उनकी हालत पर नजर बनाए हुए हैं। बताया जा रहा है कि घायलों में से कुछ की स्थिति नाजुक है, और डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। घटना के कारणों की जांच भी की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि हादसा केवल फिसलन की वजह से हुआ या इसमें कोई और कारण भी शामिल है।(JK ARMY TRUCK ACCIDENT)

JK ARMY TRUCK ACCIDENT
24 दिसंबर को पुंछ जिले में सेना की वैन 350 फीट गहरी खाई में गिर गई थी

24 दिसंबर को पुंछ जिले में सेना की वैन 350 फीट गहरी खाई में गिर गई थी

यह पहली बार नहीं है जब इस क्षेत्र में इस तरह की दुर्घटना हुई है। इससे पहले 24 दिसंबर को पुंछ जिले में एक बड़ा हादसा हुआ था, जब सेना की वैन 350 फीट गहरी खाई में गिर गई थी। उस हादसे में 18 जवान सवार थे, जिनमें से 5 की मौत हो गई थी। वैन में सवार सभी जवान 11 मराठा रेजिमेंट के थे। सेना के मुताबिक, उस समय काफिले में कुल छह गाड़ियां थीं, जो पुंछ जिले के पास ऑपरेशनल ट्रैक से होते हुए बनोई इलाके की तरफ जा रही थीं। लेकिन इसी दौरान एक वाहन के ड्राइवर ने संतुलन खो दिया, जिससे वैन खाई में गिर गई। (JK ARMY TRUCK ACCIDENT)

ये भी पढिए-

DELHI ELECTIONS 2025
DELHI ELECTIONS 2025

दिल्ली चुनाव 2025 में बीजेपी की पहली लिस्ट, केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा और आतिशी के खिलाफ रमेश बिधूड़ी

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.