/ May 05, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
JAMMU KASHMIR IED RECOVERY: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुंछ के सुरनकोट सेक्टर के मारहोट गांव में सोमवार को एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया। इस ठिकाने से पांच आईईडी, एक वायरलेस सेट और कुछ कपड़े बरामद हुए हैं। पुंछ पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, यह जगह आतंकियों की छिपने और साजिश रचने की जगह थी। बरामद आईईडी से बड़ा हमला किया जा सकता था लेकिन समय रहते इसे नाकाम कर दिया गया।
इस पूरे घटनाक्रम के बीच पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम उल्लंघन लगातार जारी है। सेना ने जानकारी दी है कि 4 से 5 मई 2025 की रात को पाकिस्तान की सेना ने लगातार 11वीं रात बिना किसी उकसावे के जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टरों में गोलीबारी की। भारतीय सेना ने इस हमले का तुरंत और मुंहतोड़ जवाब दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान की ओर से यह गोलीबारी भारत के हाल ही में लिए गए कूटनीतिक फैसलों जैसे कि सिंधु जल संधि को निलंबित करने के बाद और तेज हो गई है।
श्रीनगर की सेंट्रल जेल और जम्मू की कोट बलवाल जेल की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है क्योंकि इन जेलों में कई ऐसे आतंकी बंद हैं जो पहले हमलों में मदद कर चुके हैं। इस बीच राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए ने कोट बलवाल जेल में बंद दो लश्कर-ए-तैयबा के ओवर ग्राउंड वर्कर्स निसार अहमद और मुश्ताक हुसैन से पूछताछ की है। इन दोनों पर पहलगाम आतंकी हमले में आतंकियों की मदद करने का शक है। इससे पहले ये दोनों 2023 में डांगरी आतंकी हमले में भी गिरफ्तार किए गए थे। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि पहलगाम हमले में भी इन दोनों ने आतंकियों को मदद पहुंचाई थी।
भारत की नौसेना को मिलेगी नई ताकत, भारत और फ्रांस के बीच राफेल मरीन फाइटर जेट डील पर हुए साइन
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.