/ Apr 19, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
विधानसभा में बिगड़ते हालात को काबू में करने के लिए मार्शल्स को हस्तक्षेप करना पड़ा। मार्शल्स ने अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद अहमद शेख को पकड़कर बाहर निकालने का प्रयास किया। इस दौरान धक्का-मुक्की में खुर्शीद अहमद संतुलन खोकर जमीन पर गिर गए, जिसके बाद मार्शल्स ने उन्हें उठाया और बाहर निकाल दिया। इसी बीच कुछ अन्य बीजेपी विधायकों को भी बाहर किया गया, जिससे असंतोष की भावना में सभी भाजपा नेता नाराज हो गए और उन्होंने विधानसभा का वॉकआउट किया।
बीते दो दिनों से जम्मू-कश्मीर विधानसभा में जमकर हंगामा हो रहा है, जिसका कारण नेकां (नेशनल कांफ्रेंस) के विशेष राज्य के दर्जे वाले प्रस्ताव पर भाजपा विधायकों का तीखा विरोध है। मंगलवार को इस प्रस्ताव को उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने सदन में पेश किया। प्रस्ताव में कहा गया कि जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा और संवैधानिक गारंटी प्राप्त है, जिसने वहां के लोगों की पहचान, संस्कृति और अधिकारों की रक्षा की है। इसे एकतरफा तरीके से हटाने के कदम को लेकर चिंता जताई गई और विशेष दर्जे को बरकरार रखने की मांग की गई है।
सुप्रीम कोर्ट आज करेगा एएमयू के अल्पसंख्यक दर्जे पर फैसला, विवि में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.