/ Nov 26, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

सुप्रीम कोर्ट आज करेगा एएमयू के अल्पसंख्यक दर्जे पर फैसला, विवि में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

SUPREME COURT ON AMU: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के अल्पसंख्यक दर्जे को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बहुप्रतीक्षित फैसला आज यानि शुक्रवार को आएगा। इस फैसले को लेकर एएमयू और शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। गुरुवार रात से ही विश्वविद्यालय के चारों प्रवेश द्वारों पर सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी गेटों पर एएमयू के सुरक्षा गार्डों और पुलिस ने संयुक्त रूप से हर आने-जाने वाले की आईडी चेक की और बिना पहचान पत्र वाले लोगों को प्रवेश से रोक दिया गया।

SUPREME COURT ON AMU
SUPREME COURT ON AMU

SUPREME COURT ON AMU: फरवरी में रखा था फैसला सुरक्षित

सुप्रीम कोर्ट में इस मुद्दे पर व्यापक बहस हुई थी, जो नौ जनवरी 2024 से लेकर एक फरवरी तक चली। प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में सात सदस्यीय संविधान पीठ ने इस मामले पर अपना फैसला सुरक्षित रखा था। न्यायालय के इस फैसले का इंतजार करते हुए, यह उम्मीद जताई जा रही थी कि प्रधान न्यायाधीश के सेवानिवृत्त होने से पहले इस मामले का निर्णय आएगा, क्योंकि 10 नवंबर को वह सेवानिवृत्त हो रहे हैं। शनिवार और रविवार को अवकाश होने के कारण फैसले के शुक्रवार को आने की संभावना थी, और यही कारण है कि प्रशासन और सुरक्षा बलों ने इस दिन विशेष सतर्कता बरती।

ये भी पढिए-

SHAHRUKH KHAN
SHAHRUKH KHAN

बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस की जांच जारी

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.