जमीनी विवाद में युवक की हत्या, पुलिस ने तीन को लिया हिरासत में

0
355

रुड़की ब्यूरो- रुड़की के गणेशपुर क्षेत्र में करोड़ों की जमीन को लेकर बुधवार सुबह एक युवक की हत्या कर दी। इस युवक के साथ पहले मारपीट गई और उसके बाद उसे छत से फेंक दिया गया। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि हरिद्वार हाईवे पर 40 बीघा करोड़ों की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।

hatay

रुड़की पुलिस को बुधवार सुबह सूचना मिली कि किसी व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि एक युवक जिसकी छत से गिरने पर मौत हो गई थी। इस के बाद पुलिस छानबीन में लग गई कि युवक को धक्का दिया गया है या फिर वह लापरवाही के कारण गिरा है। लेकिन छानबी में सामने आया कि कुछ लोगों ने दो दिन पहले देहरादून सहसपुर निवासी युवक का अपहरण किया था और उसे बंधक बनाकर गणेशपुर में रखा हुआ था। बुधवार सुबह को पहले अपहरण करने वालों ने उसके साथ मारपीट की और बाद में छत से फेंककर हत्या कर दी। पुलिस ने मौके पर तीन लोगों को हिरासत में लिया है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। सीओ विवेक कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद की बात सामने आई है और हिरासत में लिए लोगों के पूछताछ चल रही है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि हरिद्वार हाईवे पर करोड़ों रूपये की 40 बीघा जमीन है। इस जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद भी चल रहा था। जिस व्यक्ति की यह जमीन है उसने इसकी शिकायत पुलिस से भी की थी। बताया जा रहा है इस मामले में कुछ सफेदपोश लोगों का हाथ भी हो सकता है। फिलहाल पुलिस छानबीन में जुटी है और मृतक युवक के परिजनों को सूचना दे दी है।