पौड़ी गढ़वाल (कुलदीप बिष्ट): पौड़ी में जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने काश्तकारों के बीच पहुंचकर गेहूं की फसल को काटते हुए जिले में क्रॉप कटिंग की शुरूवात कर डाली है। क्रॉप कटिंग के जरिये राजस्व विभाग जिले में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े को तैयार करने में अब जुट गया है।
क्रॉप कटिंग से संकिलत किये जा रहे फसल उत्पदान के आकडो से ये साफ हो पायेगा कि फसलों के उत्पादन की जिले स्थिति आखिरकार कैसे रही। हालांकि अंतिम आकडे पूर्ण परिक्षण के बाद राज्य स्तर पर कृषि निदेशालय द्वारा जारी किये जायेंगे। जिसके संकलन का कार्य राजस्व विभाग ने शुरू कर दिया है।
जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग और कृषि विभाग को निर्देश दिये हैं कि प्रत्येक तहसील स्तर पर क्रॉप कटिंग कर फसलों की औसत उपज और उत्पदान के आंकडे़ जल्द संकलित कर लें जिससे कृषि निदेशालय राज्य स्तर में फसलों के आकडे जल्द जारी कर सके। इसी आधार पर फसल बीमा राशि तय की जायेगी। साथ ही काश्तकारों की फसलों को कितना नुकसान पहुंचा है, इसका आकलन भी क्रॉप कटिंग के प्रयोेग से हो पायेगा।