जब डीएम विजय कुमार गेहूं काटने उतरे खेत में, जानें फिर क्या हुआ?

0
222

पौड़ी गढ़वाल (कुलदीप बिष्ट): पौड़ी में जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने काश्तकारों के बीच पहुंचकर गेहूं की फसल को काटते हुए जिले में क्रॉप कटिंग की शुरूवात कर डाली है। क्रॉप कटिंग के जरिये राजस्व विभाग जिले में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े को तैयार करने में अब जुट गया है।

dm paudi 222

क्रॉप कटिंग से संकिलत किये जा रहे फसल उत्पदान के आकडो से ये साफ हो पायेगा कि फसलों के उत्पादन की जिले स्थिति आखिरकार कैसे रही। हालांकि अंतिम आकडे पूर्ण परिक्षण के बाद राज्य स्तर पर कृषि निदेशालय द्वारा जारी किये जायेंगे। जिसके संकलन का कार्य राजस्व विभाग ने शुरू कर दिया है।

dm paudi00 genhun katai

जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग और कृषि विभाग को निर्देश दिये हैं कि प्रत्येक तहसील स्तर पर क्रॉप कटिंग कर फसलों की औसत उपज और उत्पदान के आंकडे़ जल्द संकलित कर लें जिससे कृषि निदेशालय राज्य स्तर में फसलों के आकडे जल्द जारी कर सके। इसी आधार पर फसल बीमा राशि तय की जायेगी। साथ ही काश्तकारों की फसलों को कितना नुकसान पहुंचा है, इसका आकलन भी क्रॉप कटिंग के प्रयोेग से हो पायेगा।