यूक्रेन से भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने के लिए राज्य सरकार गंभीर, उठाए ये अहम कदम

0
275
26 16

ऋषिकेश (संवाददाता- अमित कंडियाल) : यूक्रेन में बनी युद्ध की स्थिति को देखते हुए भारतीय छात्र व वहां काम करने वाले लोगों को जल्द ही भारत वापस लाया जा सके, इसके लिए भारत सरकार के

YOU MAY ALSO LIKE

साथ – साथ राज्य सरकार गंभीर नजर आ रही है। ऋषिकेश पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि यूक्रेन में रहने वाले भारतीयों को वापस लाने के लिए लगातार विदेश मंत्रालय और भारत सरकार से बात चल रही है। यहां तक की उनकी बात राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी हुई है। प्रदेश में नोडल और सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं जो कि राज्य के सभी जिलों से यूक्रेन में रहने वाले लोगों का आंकड़ा एकत्रित कर रहे हैं और अभी तक 128 लोगों की प्रथम सूची तैयार हुई है। वहीं उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पोस्टल बैलट वाले बयान पर चुटकी काटते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपनी हार मान ली है, इसलिए वह बोखलाहट के साथ कभी ईवीएम, तो कभी बैलेट पेपर पर सवाल उठा रही है।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here