/ Feb 01, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

भारतीय नौसेना को मिली नई ताकत, 9वीं एम्युनिशन कम टॉरपीडो कम मिसाइल बार्ज LSAM हुई लॉन्च

INDIAN NAVY LATEST MISSILE: भारतीय नौसेना के लिए नौवीं एम्युनिशन कम टॉरपीडो कम मिसाइल (ACTCM) बार्ज LSAM 23 (यार्ड 133) का जलावतरण 31 जनवरी 2025 को महाराष्ट्र के ठाणे स्थित सुर्यादिप्ता प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड शिपयार्ड में किया गया। इस समारोह में कमोडोर आर आनंद, AGM (COM)/ ND (Mbi) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। भारतीय नौसेना के लिए कुल 11 ACTCM बार्ज के निर्माण का ठेका 5 मार्च 2021 को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) शिपयार्ड, सुर्यादिप्ता प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया था।

INDIAN NAVY LATEST MISSILE
INDIAN NAVY LATEST MISSILE

INDIAN NAVY LATEST MISSILE: ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ योजना का हिस्सा

इन सभी बार्ज का डिजाइन का कार्य भारतीय शिप डिजाइनिंग फर्म और इंडियन रजिस्टर ऑफ शिपिंग (IRS) के सहयोग से किया गया। समुद्री परीक्षणों को सुनिश्चित करने के लिए इन बार्ज का मॉडल परीक्षण नौसेना विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला (NSTL), विशाखापट्टनम में किया गया था। अब तक इस श्रेणी की कुल आठ बार्ज भारतीय नौसेना को सौंप दी गई हैं, जिनका उपयोग नौसेना के संचालन में गोला-बारूद और अन्य सामग्रियों के परिवहन, चढ़ाई (एंबार्केशन) और उतारने (डिसएम्बार्केशन) के लिए किया जा रहा है। ये स्वदेशी बार्ज भारत सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ योजना का हिस्सा हैं।

ये भी पढिए-

BUDGET 2025
BUDGET 2025

बजट 2025 की हर जानकारी है यहाँ, ऐसे कर सकते हैं पूरी पीडीएफ़ डाउनलोड

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.