/ Dec 09, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
INDIAN CRICKET TEAM: भारत में क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि हर दिल की खास भावना है। बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी इसे पसंद करते हैं। लेकिन बीता रविवार भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत निराशाजनक रहा। एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया पहली पारी में सिर्फ 180 रन बना सकी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 337 रन बनाकर 157 रन की बड़ी बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में भारतीय टीम सिर्फ 175 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रेलिया ने 19 रन का आसान लक्ष्य बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया।
इस हार के बाद भारत की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) की स्थिति खराब हो गई। भारत, जो पहले पर्थ टेस्ट जीतकर तालिका में पहले स्थान पर था, अब तीसरे स्थान पर खिसक गया है। ऑस्ट्रेलिया 60.71% अंक के साथ पहले और दक्षिण अफ्रीका 59.26% अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। भारत अब 57.29% अंक के साथ तीसरे स्थान पर है, जिससे फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है।
उधर, भारतीय महिला क्रिकेट टीम को भी हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे में भारत को 122 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। जॉर्जिया वोल और एलिस पैरी ने शानदार शतक लगाए। वोल ने 101 और पैरी ने 105 रन बनाए, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 371 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। भारतीय टीम 45.5 ओवर में सिर्फ 249 रन ही बना सकी।
इस बीच, बांग्लादेश ने अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में भारत को 59 रन से हराकर लगातार दूसरी बार खिताब जीत लिया। दुबई में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 198 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 139 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस हार के साथ भारत का नौवीं बार अंडर-19 एशिया कप जीतने का सपना अधूरा रह गया।
एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने बनाई बढ़त, भारतीय टीम अभी भी 29 रन पीछे
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.