/ Jan 31, 2026
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
INDIA POST GDS: भारतीय डाक विभाग (India Post) ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS), ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM) और असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM) के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती अभियान के तहत देश भर के 23 पोस्टल सर्किलों में कुल 28,740 रिक्तियों को भरा जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती उन युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर है जो 10वीं पास हैं और बिना किसी लिखित परीक्षा के सरकारी सेवा में शामिल होना चाहते हैं।

भर्ती प्रक्रिया के लिए पंजीकरण की शुरुआत आज 31 जनवरी 2026 से हो गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम समय की तकनीकी दिक्कतों से बचने के लिए समय रहते आवेदन पूरा कर लें।
ऑनलाइन पंजीकरण शुरू: 31 जनवरी 2026
पंजीकरण की अंतिम तिथि: 14 फरवरी 2026
आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 16 फरवरी 2026
करेक्शन विंडो (संशोधन): 18 और 19 फरवरी 2026
पहली मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि: 28 फरवरी 2026 (संभावित)

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह से मेरिट के आधार पर किया जाएगा। 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर एक ऑटो-जेनरेटेड मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा (High School) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। उम्मीदवार ने 10वीं में गणित, अंग्रेजी और स्थानीय भाषा एक विषय के रूप में पढ़ी हो।
आयु सीमा: न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों (SC/ST को 5 वर्ष, OBC को 3 वर्ष और दिव्यांगों को 10 वर्ष) के लिए नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
अन्य आवश्यकताएं: उम्मीदवार को कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान होना चाहिए और साइकिल चलाना आना चाहिए।
वेतनमान: ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM) के लिए ₹12,000 से ₹29,380 और असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर/डाक सेवक के लिए ₹10,000 से ₹24,470 प्रति माह देय होगा।

अग्निवीरों के लिए खुशखबरी, BSF कॉन्स्टेबल भर्ती में अब मिलेगा 50% आरक्षण
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.