/ May 10, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

‘अब आतंकी हमला मतलब भारत से युद्ध’, पाकिस्तान के हमलों पर सरकार का सख्त रुख

INDIA PAKISTAN CONFLICT: भारत और पाकिस्तान के बीच हालात बेहद तनावपूर्ण होते जा रहे हैं। इसी बीच भारत सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब अगर भारत पर कोई भी आतंकी हमला होता है तो उसे सीधा युद्ध की कार्रवाई यानी ‘एक्ट ऑफ वॉर’ माना जाएगा और जवाब भी उसी तरह दिया जाएगा। शनिवार को भी दिल्ली में 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पर एक अहम बैठक हुई, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद थे।

INDIA PAKISTAN CONFLICT
INDIA PAKISTAN CONFLICT

INDIA PAKISTAN CONFLICT: भारतीय सेना पूरी ताकत से जवाब दे रही

आए दिन सीमा पर ड्रोन और मिसाइल हमलों की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिनका भारतीय सेना पूरी ताकत से जवाब दे रही है।इन बैठकों में देश की सुरक्षा को लेकर अहम रणनीतियां तैयार की जा रही हैं।इस सख्त फैसले की पृष्ठभूमि में हाल ही में हुई आतंकी घटनाएं हैं। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया। इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों को मिसाइल से निशाना बनाया गया।

INDIA PAKISTAN CONFLICT
सांकेतिक चित्र

इस कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए

खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार, इस कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए। इनमें से पांच प्रमुख आतंकियों की पहचान भी हुई है—अबू जुंदाल, हाफिज मुहम्मद जमील, मोहम्मद यूसुफ अजहर, मोहम्मद सलीम घोसी साहब और मोहम्मद हसन खान। इनमें यूसुफ वही है जो कंधार विमान अपहरण का मास्टरमाइंड था और जुंदाल 26/11 मुंबई हमले में शामिल था। भारत की इस सटीक और सीमित कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गया है। उसकी ओर से लगातार ड्रोन और मिसाइलों के जरिए भारतीय सीमाओं को अशांत करने की कोशिश की जा रही है।

INDIA PAKISTAN CONFLICT
सांकेतिक चित्र

बुधवार रात से पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन हमले जारी हैं। भारत ने संयम के साथ इन हमलों का सख्त जवाब दिया है। भारतीय सेना ने साफ किया है कि ऑपरेशन सिंदूर में केवल आतंकवादियों को ही निशाना बनाया गया था और पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों या आम नागरिकों को नुकसान नहीं पहुंचाया गया। इसके बावजूद पाकिस्तान की प्रतिक्रिया आक्रामक रही है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने संसद में भारत को लेकर तीखा बयान दिया और कहा कि अगर भारत ने हमला किया तो जवाब दिया जाएगा। वहीं पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ताओं ने भी भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान दिए हैं।

ये भी पढिए-

INDIA PAKISTAN CONFLICT
INDIA PAKISTAN CONFLICT

‘ऑपरेशन सिंदूर’ में पांच मोस्ट वॉन्टेड आतंकी ढेर, पाकिस्तान और PoK में ध्वस्त किए गए नौ ठिकाने

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.