/ Oct 29, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
IND vs AUS T20: कैनबरा के मनुका ओवल मैदान पर बुधवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया। मुकाबले की शुरुआत तो हुई, लेकिन बारिश ने बार-बार खेल में खलल डाला और अंततः मैच बेनतीजा घोषित करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। भारतीय टीम ने 9.4 ओवर में एक विकेट खोकर 97 रन बनाए थे, तभी बारिश ने फिर से खेल रोक दिया।

पहले खलल के बाद मैच को 18-18 ओवर का कर दिया गया था, लेकिन दूसरी बार हुई तेज वर्षा ने खेल दोबारा शुरू होने नहीं दिया। मौसम विभाग ने पहले ही कैनबरा में पूरे दिन बारिश की संभावना जताई थी। भारत की ओर से अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की। अभिषेक शर्मा 14 गेंदों में 19 रन बनाकर नाथन एलिस की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद शुभमन गिल (20 गेंदों पर 37 रन) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (24 गेंदों पर 39 रन) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में 62 रनों की साझेदारी निभाई।

भारत की प्लेइंग इलेवन में अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह शामिल थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मिच ओवेन, जोश फिलिप, नाथन एलिस, जेवियर बार्टलेट, मैथ्यू कुहेनमैन और जोश हेजलवुड मैदान में उतरे। ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी पहले तीन टी-20 मुकाबलों से बाहर हैं।

रणजी ट्रॉफी का सबसे छोटा मैच, सिर्फ इतनी गेंदो में खत्म हो गया मैच
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.